एनएच-74 घोटाले का आरोपी चावला भेजा गया पौड़ी जिला जेल
एनएच-74 घोटाले में कथित रूप से शामिल बिल्डर सुधीर चावला की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही

नैनीताल। एनएच-74 घोटाले में कथित रूप से शामिल बिल्डर सुधीर चावला की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही है। नैनीताल जेल में कर्मचारियों को धमकाने और दबाव बनाने के कथित आरोप में सुधीर चावला को नैनीताल से पौड़ी जिला जेल में शिफ्ट कर दिया गया है।
बिल्डर सुधीर चावला पिछले साल मार्च से जेल में बंद है। उधमसिंह नगर के एनएच-74 घोटाले में नाम आने के बाद बिल्डर सुधीर चावला को पुलिस ने उसके व्यापारिक हिस्सेदार प्रिया शर्मा के साथ गुरूग्राम के एक माॅल से गिरफ्तार किया था। इसके बाद से वह नैनीताल जिला जेल में बंद है।
नैनीताल जेल के प्रभारी रमेश भारती ने बताया कि चावला जेल में बेहतर सुविधायें दिलाने के लिये जेल कर्मचारियों को धमका रहा था और दबाव बना रहा था, जो कि जेल नियमों का उल्लंघन है।
उन्होंने बताया कि दो जनवरी को मैंने इस मामले की शिकायत जिलाधिकारी विनोद कुमार सुमन को लिखित में की थी। इसके बाद जिलाधिकारी ने चावला को पौड़ी जेल में शिफ्ट करने के आदेश जारी कर दिये और मंगलवार शाम को उसे पौड़ी जेल में शिफ्ट कर दिया गया।
उन्होंने बताया कि 17 दिसंबर को रूद्रपुर में पेशी के दौरान चावला अपनी पत्नी के साथ हल्द्वानी के एक रेस्त्रां में खाना खाता दिखायी दिया था, जो गलत है। इस मामला की जानकारी सोशल मीडिया में आने के बाद दो सिपाहियों को निलंबित कर दिया गया।


