पीएम मोदी से चावला ने की शराबबंदी की अपील
भाजपा की पूर्व उप प्रधान प्रो़ लक्ष्मी कांता चावला ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से आग्रह किया है कि वो सरकारों से शराब के धंधे से नोट कमाकर लोगों को शराबी न बनाने को कहें।

चंडीगढ़। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की पूर्व उप प्रधान प्रो़ लक्ष्मी कांता चावला ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से आग्रह किया है कि वो सरकारों से शराब के धंधे से नोट कमाकर लोगों को शराबी न बनाने को कहें।
सामाजिक कार्यकर्ता ने अाज यहां जारी एक बयान में मोदी से यह मार्मिक अपील इसलिये की है क्योंकि कल ही पंजाब में नशे में धुत पांच नौजवानों ने एक साथी की हत्या कर दी। नशे में धुत एक युवक ने उत्तरप्रदेश में सौ साल की वृद्धा के साथ दुराचार किया तथा नशे में धुत पिता ने पुत्री की इज्जत लूट ली।
पंजाब की पूर्व स्वास्थ्य मंत्री प्रो़ चावला ने मोदी से अाग्रह किया कि आप इससे भी बहुत ज्यादा जानते हैं तथा हमारा कार्यक्षेत्र तो सीमित है।
आप अगले महीने मन की बात कार्यक्रम में जनता से शराब न पीने की अपील करें।
उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री ने देश से एक बार सोमवार को अन्न न खाने की अपील की थी। लगभग पूरे देश ने उनकी अपील पर हर सोमवार शाम को अन्न का त्याग कर दिया था। आपकी आवाज में भी तो श्री शास्त्री जैसा ही असर है। आप देश को शराब न पीने की प्रेरणा दें तो इसका व्यापक असर होगा ।
उन्होंने मोदी से यह भी अपील की कि वो इससे पहले सरकारों को शराब के धंधे से नोट कमा कर लोगों को शराबी न बनाने के लिए भी कहें।
एक बार यह काम कर दीजिए फिर परिवार भी नहीं टूटेंगे, अपराध और हत्या भी नहीं होंगे तथा कोई भी बच्चा स्कूल से बाहर नहीं रहेगा।


