Begin typing your search above and press return to search.
मैं भी चौकीदार जनांदोलन बना, कांग्रेस परेशान: भाजपा
भाजपा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का ‘मैं भी चौकीदार हूं, अभियान देश के करोड़ों लोगों का एक व्यापक जनान्दोलन बन गया है

नयी दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आज कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का ‘मैं भी चौकीदार हूं। अभियान देश के करोड़ों लोगों का एक व्यापक जनान्दोलन बन गया है और इससे केवल उन लोगों को परेशानी हो रही है जो जमानत पर हैं और जिनकी पार्टी, परिवार एवं संपत्ति संकट में है।
भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि ‘मैं भी चौकीदार हूं।
अभियान तीन दिन के अंदर व्यापक जनांदोलन बन गया है। सोशल मीडिया पर यह एक दिन विश्वव्यापी ट्रेंड था जबकि भारत में दो दिन तक तक ट्रेंड चला है।
प्रधानमंत्री मोदी के इस अभियान के समर्थन में 20 लाख लोगों ने ट्वीट किये और 1680 करोड़ इम्प्रेशन आये हैं। एक करोड़ लोगों ने संकल्प लिया है और इतने ही लोगों ने इस अभियान के वीडियो को देखा है।
Next Story


