चौहान ने बुधनी-इंदौर नई रेल लाईन का किया शिलान्यास
चौहान ने कल नई रेल लाईन के शिलान्यास के अवसर पर कहा कि इस रेल परियोजना से लोगों को बेहतर यातायात का साधन मिलेगा

सीहोर। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जिले के नसरूल्लागंज कस्बे में बुधनी-इंदौर (मांगलिया गाँव) नई रेल लाईन का शिलान्यास किया।
चौहान ने कल नई रेल लाईन के शिलान्यास के अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि 3 हजार 262 करोड़ रूपये की लागत से बनने वाली इस रेल परियोजना से लोगों को बेहतर यातायात का साधन मिलेगा और क्षेत्र के विकास को गति मिलेगी।
इस अवसर पर उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र को औद्योगिक कोरिडोर के रूप मे विकासित किया जायेगा। इस रेल परियोजना में बुधनी से इंदौर तक 6 नई सुरंग, 64 बडे और 47 छोटे पुल तथा 29 रेल ओवर ब्रिज और 86 रोड अंडर ब्रिज के निर्माण किया जायेगा। यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा के लिए 7 हॉल्ट स्टेशन एवं 10 नए क्रांसिग स्टेशन बनाये जायेंगे। इस रेल लाईन के बनने से जबलपुर और इंदौर की दूरी 68 किलोमीटर कम हो जायेगी।
उन्होंने कहा कि नयी रेल लाईन से देवास और इंदौर जिलों को लाभ होगा। बुधनी और इंदौर के बीच सीधा रेल संपर्क हो जायेगा। प्रदेश की सबसे बड़ी मंडीयों में से एक नसरूल्लागंज सहित आसपास के कई इलाकों के किसान सीधे इंदौर से जुड़ जायेंगे।


