चौधरी प्रेम सिंह मंच पर गिरे, आईसीयू में हुए दाखिल
कांग्रेस के पंचकुंइया रोड पर आयेाजित कार्यक्रम में उस समय कुछ देर के लिए सभी कांग्रेसी कार्यकर्ता हतप्रभ रह गए

नई दिल्ली। कांग्रेस के पंचकुंइया रोड पर आयेाजित कार्यक्रम में उस समय कुछ देर के लिए सभी कांग्रेसी कार्यकर्ता हतप्रभ रह गए जब दिल्ली विधानसभा के पूर्व स्पीकर व प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष चौ. प्रेम सिंह डा. अम्बेडकर की प्रतिमा पर पुष्पाजंलि अर्पित करने के बाद जब मंच पर आए तो गिर पड़े। इसके तुरंत बाद अजय माकन ने जहां कार्यक्रम को संभाला वहीं उन्हें नजदीक के प्राइवेट अस्पताल दिल्ली हार्ट एंड लंग्स इंस्टीट्यूट में भर्ती करवाया गया।
बताया जाता है कि चौधरीप्रेम सिंह ब्लड प्रेशर बढ़ने के बाद अचानक बेहोश हो गए और गिरते ही उन्हें सीधे गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया। देर शाम उनके पुत्र ने बातचीत में बताया कि उनकी हालत अभी चिंताजनक व स्थिर है और डॉक्टरों ने उन्हें आईसीयू में रखा है। अगले चौबीस घंटे तक डॉक्टरों ने निगरानी में रखने की जानकारी दी है।


