Top
Begin typing your search above and press return to search.

रायगढ़ में दही पैकेजिंग घोटाला, खाद्य सुरक्षा पर उठे सवाल

छत्तीसगढ के रायगढ़ जिले में खाद्य सुरक्षा और उपभोक्ताओं की सेहत से जुड़ा एक गंभीर और चौंकाने वाला मामला सामने आया है

रायगढ़ में दही पैकेजिंग घोटाला, खाद्य सुरक्षा पर उठे सवाल
X

ब्रांडेड दही को लोकल लेबल में बदलते पकड़ा गया मामला

  • कस्तूरी डेरी में फूड सेफ्टी विभाग की टीम ने की कार्रवाई
  • बंद कमरे में जांच से बढ़ा संदेह, गुणवत्ता और विश्वसनीयता पर संकट

रायगढ़। छत्तीसगढ के रायगढ़ जिले में खाद्य सुरक्षा और उपभोक्ताओं की सेहत से जुड़ा एक गंभीर और चौंकाने वाला मामला सामने आया है। कयाघाट क्षेत्र में एक ब्रांड के पैक्ड दही की पैकेजिंग बदलकर उसे दूसरे लोकल ब्रांड के नाम से बाजार में खपाने की तैयारी की जा रही थी। यह पूरा मामला उस समय उजागर हुआ, जब एक स्थानीय व्यक्ति ने संदिग्ध गतिविधि को अपनी आंखों से देखा और इसकी सूचना दी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, रायपुर से रायगढ़ सप्लाई किया जाने वाला नंदनम ब्रांड का पैक्ड दही, रायगढ़ के एक लोकल फूड दही ब्रांड के नाम से बेचने की योजना बनाई जा रही थी। आरोप है कि नंदनम ब्रांड की मूल पैकेजिंग हटाकर उस पर लोकल ब्रांड के स्टीकर चिपकाए जा रहे थे। मौके पर लगभग एक पिकअप वाहन भरकर लाई गई दही की पैकेजिंग बदली जा रही थी, जिससे उपभोक्ताओं के साथ धोखाधड़ी की आशंका गहराती नजर आई।

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे मीडिया कर्मियों द्वारा की गई पड़ताल में आरोप सही पाए गए। मामले की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके से संबंधित व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि यह अवैध कार्य कब से चल रहा था, इसमें कितने लोग शामिल हैं और बदली गई पैकेजिंग वाली दही किन-किन स्थानों पर सप्लाई की जानी थी।

इस घटना के सामने आने के बाद खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता, ब्रांड की विश्वसनीयता और फूड सेफ्टी व्यवस्था पर भी सवाल उठने लगे हैं। इसी क्रम में बुधवार सुबह कस्तूरी डेरी में खाद्य एवं फूड सेफ्टी विभाग की टीम ने जांच कार्रवाई शुरू की। हालांकि जांच पूरी तरह बंद कमरे में किए जाने को लेकर भी संदेह उत्पन्न हो गया है।

जांच के दौरान फूड एंड सेफ्टी विभाग के अधिकारियों ने मीडिया से संक्षिप्त बातचीत में बताया कि फिलहाल जांच जारी है और विस्तृत जानकारी जांच पूरी होने के बाद ही सामने आ सकेगी।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it