Top
Begin typing your search above and press return to search.

बालोद के जंगल में प्रेमी ने की महिला की निर्मम हत्या, पुलिस ने किया खुलासा

छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में जंगल से बरामद एक शादीशुदा महिला के सड़े-गले शव की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है

बालोद के जंगल में प्रेमी ने की महिला की निर्मम हत्या, पुलिस ने किया खुलासा
X

‘शक और नशे’ में बना खून का खेल, आरोपी गिरफ्तार

  • टैटू से हुई पहचान, जंगल से मिला सड़ा-गला शव
  • कॉल डिटेल और सीसीटीवी से खुली गुत्थी, प्रेमी ने कबूला जुर्म
  • शादी के दबाव और शक ने ली जान, आरोपी जेल भेजा गया

बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में जंगल से बरामद एक शादीशुदा महिला के सड़े-गले शव की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है, जिसका खुलासा आज बालोद पुलिस ने किया।

यह सनसनीखेज हत्या किसी और ने नहीं, बल्कि महिला के प्रेमी ने ही अंजाम दी थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

डौंडीलोहारा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गुरामी डैम के पास जंगल से बीते 24 जनवरी को 35 वर्षीय कमला राजपूत का शव बरामद हुआ था। शव लगभग एक सप्ताह पुराना था और पहचान मृतका के हाथ की कलाई पर बने ‘केएल’ टैटू के आधार पर उसके भाई द्वारा की गई।

पुलिस जांच में सामने आया कि बालोद शहर के पाररास निवासी कमला राजपूत और तरौद निवासी 29 वर्षीय नेमीचंद साहू के बीच पिछले करीब पांच वर्षों से प्रेम संबंध था। 16 जनवरी को आरोपी महिला को बाइक से घुमाने के बहाने अपने साथ डौंडीलोहारा क्षेत्र ले गया और वहां से गुरामी डैम के जंगल में पहुंचा।

जंगल में आरोपी ने शराब का सेवन किया और इसी दौरान महिला से उसके मोबाइल संपर्कों को लेकर पूछताछ करने लगा। किसी अन्य पुरुष से बातचीत के शक ने विवाद को जन्म दिया। आरोपी ने महिला पर उसी दिन शादी करने का दबाव बनाया, लेकिन इनकार मिलने पर वह आपा खो बैठा।

पुलिस के अनुसार विवाद बढ़ने पर नशे की हालत में आरोपी ने पहले महिला का गला दबाया।

बेहोशी की हालत में उसे जंगल में करीब 50 मीटर तक घसीटकर ले जाया गया, जहां पत्थर से सिर कुचलकर उसकी हत्या कर दी गई। हत्या के बाद आरोपी ने शव को पास पड़े पत्थरों से ढक दिया और मौके से फरार हो गया।

हत्या के अगले दिन आरोपी ने साक्ष्य मिटाने की नीयत से मृतका का मोबाइल बालोद के पाररास क्षेत्र में चालू किया, ताकि पुलिस को भ्रम हो। इसके बाद वह दुर्ग पहुंचा और मोबाइल को तोड़ दिया। घटना के बाद आरोपी बालोद छोड़कर दुर्ग क्षेत्र में मजदूरी करने चला गया था।

24 जनवरी को जंगल गए ग्रामीणों को तेज दुर्गंध महसूस हुई, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने जांच की। एसपी योगेश पटेल के निर्देशन में गठित विशेष टीमों ने कॉल डिटेल रिकॉर्ड, लोकेशन डाटा और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी को चिन्हित किया।

उसी रात करीब 11 बजे नेमीचंद साहू को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जहां उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया।

पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि वह महिला से शादी करना चाहता था और शक व नशे की हालत में उसने हत्या कर दी। डौंडीलोहारा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

एएसपी मोनिका ठाकुर ने बताया कि मृतका की शादी करीब 10 वर्ष पूर्व दुर्ग में हुई थी। कुछ महीनों बाद वह पति से अलग होकर मायके पाररास में रह रही थी और मजदूरी कर जीवन यापन कर रही थी। इसी दौरान उसकी आरोपी से पहचान हुई, जो आगे चलकर प्रेम संबंध में बदल गई।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it