नारायणपुर कलेक्ट्रेट में अब राष्ट्रगान से होगी हर दिन की शुरुआत
छत्तीसगढ़ में नारायणपुर जिले के प्रशासनिक मुख्यालय में अब कार्यदिवस की शुरुआत राष्ट्रगान से होगी

कलेक्टर नम्रता जैन की पहल: अनुशासन और देशभक्ति साथ-साथ
- सुबह 10 बजे से पहले ऑफिस पहुँचना अनिवार्य, बायोमैट्रिक से होगी हाज़िरी
- राष्ट्रगान बना दैनिक दिनचर्या का हिस्सा, कर्मचारियों की उपस्थिति ज़रूरी
- नारायणपुर प्रशासन में नई परंपरा, अनुशासन और समयबद्धता पर जोर
नारायणपुर। छत्तीसगढ़ में नारायणपुर जिले के प्रशासनिक मुख्यालय में अब कार्यदिवस की शुरुआत राष्ट्रगान से होगी।
गुरुवार सुबह जिला कलेक्टर नम्रता जैन की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट परिसर में पहली बार सामूहिक राष्ट्रगान गायन किया गया। इसके बाद कलेक्टर ने घोषणा की कि अब से यह दैनिक दिनचर्या का हिस्सा होगा और सभी अधिकारियों व कर्मचारियों की इसमें उपस्थिति अनिवार्य रहेगी।
कलेक्टर नम्रता जैन ने इस अवसर पर कार्यालयीन अनुशासन को और सख्त करते हुए स्पष्ट निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि सभी कर्मचारियों को प्रतिदिन सुबह 10 बजे से पहले कार्यालय पहुंचना होगा। आधार आधारित बायोमैट्रिक उपस्थिति प्रणाली का पालन अनिवार्य रूप से किया जाए और निर्धारित समय पर ही पंच-इन व पंच-आउट किया जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि समय पालन और उपस्थिति में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
इस कदम का उद्देश्य प्रशासनिक कार्यालयों में अनुशासन, समयबद्धता और देशभक्ति की भावना को मजबूत करना बताया जा रहा है। इस ऐतिहासिक पहल के अपर कलेक्टर बीरेंद्र बहादुर पंचभाई, डिप्टी कलेक्टर डी.के. कोसले और वरिष्ठ निज सहायक दीपक हिरवानी सहित सभी अधिकारी व कर्मचारी साक्षी बने।


