छत्तीसगढ़ : नए विधानसभा भवन में पहली बैठक, आज से शीतकालीन सत्र शुरू; विजन-2047 पर होगी चर्चा
छत्तीसगढ़ में नवा रायपुर स्थित नव-निर्मित विधानसभा भवन में शीतकालीन सत्र रविवार से प्रारंभ हुआ। यह सत्र 17 दिसंबर तक चार दिनों तक चलेगा

छत्तीसगढ़ में नये विधानसभा भवन में पहली बैठक, शीतकालीन सत्र में विजन-2047 पर चर्चा
रायपुर। छत्तीसगढ़ में नवा रायपुर स्थित नव-निर्मित विधानसभा भवन में शीतकालीन सत्र रविवार से प्रारंभ हुआ। यह सत्र 17 दिसंबर तक चार दिनों तक चलेगा।
सत्र की शुरुआत से पहले विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह की अध्यक्षता में कार्यमंत्रणा समिति की बैठक हुई, जिसमें सदन की कार्यवाही और एजेंडा तय किया गया। बैठक में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, उपमुख्यमंत्री अरुण साव, संसदीय कार्य मंत्री केदार कश्यप सहित समिति के अन्य सदस्य मौजूद रहे। तय कार्यक्रम के अनुसार सदन की कार्यवाही प्रतिदिन सुबह 11 बजे से शाम पांच बजे तक चलेगी।
सत्र के पहले दिन सदन में छत्तीसगढ़ विजन-2047 विषय पर चर्चा रखी गई है। हालांकि कांग्रेस विधायकों द्वारा पहले दिन के सत्र के बहिष्कार के चलते इस चर्चा में केवल भाजपा विधायक भाग ले रहे हैं। पहले दिन प्रश्नकाल आयोजित नहीं किया गया है।
वहीं, 15 दिसंबर से कानून-व्यवस्था, धान खरीदी, बिजली आपूर्ति और जमीन की दरों जैसे मुद्दों पर विपक्ष और सत्ता पक्ष के बीच तीखी बहस और हंगामे के आसार जताए जा रहे हैं।
शीतकालीन सत्र के दौरान विधायकों द्वारा कुल 628 प्रश्न लगाए गए हैं, जिनके उत्तर संबंधित मंत्रियों को देने होंगे। सत्र में धर्मांतरण का मुद्दा भी प्रमुखता से उठने की संभावना है। सूत्रों के अनुसार सरकार धर्मांतरण से जुड़े संशोधन विधेयक को सदन में पेश कर सकती है।


