छत्तीसगढ़ : धमतरी में भूपेश बघेल ने सरकार पर लगाए आरोप, "एसीबी-ईओडब्ल्यू की कार्रवाई सिर्फ विपक्ष को डराने और दबाव बनाने की कोशिश"
छत्तीसगढ़ के धमतरी रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने धमतरी का दौरा किया, जहाँ उन्होंने मितानिन सम्मान समारोह और कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होकर कार्यकर्ताओं में ऊर्जा भरी

धमतरी में भूपेश बघेल का सरकार पर तीखा हमला:एसीबी एसीबी- ईओडब्ल्यू की कार्रवाई विपक्ष को डराने की कोशिश
धमतरी : छत्तीसगढ़ के धमतरी रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने धमतरी का दौरा किया, जहाँ उन्होंने मितानिन सम्मान समारोह और कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होकर कार्यकर्ताओं में ऊर्जा भरी। कार्यक्रम में भारी संख्या में महिला मितानिनों और कार्यकर्ताओं की मौजूदगी रही।
मंच पर कांग्रेस के स्थानीय व जिला स्तरीय नेता मौजूद रहे। सम्मेलन में संगठन विस्तार, बूथ स्तर की मजबूती और आगामी चुनावों की तैयारियों पर विशेष चर्चा हुई।
मीडिया से बातचीत के दौरान भूपेश बघेल ने प्रदेश सरकार पर कई आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि एसीबी और ईओडब्ल्यू की कार्रवाई सिर्फ विपक्ष को डराने और दबाव बनाने का प्रयास है। उन्होंने दावा किया कि सरकार असहमति की आवाज़ दबाने की कोशिश कर रही है।
बघेल ने धान खरीदी और एसआईआर मुद्दे पर भी सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि धान खरीदी में इस बार भारी अव्यवस्था है।
“सर्वर लगातार ठप रहता है, किसानों को टोकन के लिए परेशान किया जा रहा है, और सरकार जिम्मेदारी लेने से बच रही है”, ऐसा आरोप पूर्व मुख्यमंत्री ने लगाया।
कार्यक्रम के दौरान बघेल ने कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर आगामी राजनीतिक परिस्थितियों का मुकाबला करने की सलाह दी और मितानिनों के योगदान की सराहना की।


