छत्तीसगढ़: पीएम के दौरे से पहले नक्सलियों ने सीआरपीएफ शिविर पर किया हमला
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आज छत्तीसगढ़ के बीजापुर दौरे के पहले नक्सलियों ने नज़दीकी सुकमा जिले में केंद्रीय सुरक्षा बलों के एक खाली शिविर को विस्फोट से उड़ाने की कोशिश की।

सुकमा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आज छत्तीसगढ़ के बीजापुर दौरे के पहले नक्सलियों ने नज़दीकी सुकमा जिले में केंद्रीय सुरक्षा बलों के एक खाली शिविर को विस्फोट से उड़ाने की कोशिश की।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि विस्फोट कई महीनों से खाली सीआरपीएफ के एक शिविर में किया गया। हमले में किसी प्रकार की जनहानि की कोई सूचना नहीं है। बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री का कार्यक्रम स्थल इस शिविर से करीब डेढ़ सौ किलोमीटर की दूरी पर है।
Naxals attacked a Central Reserve Police Force (CRPF) camp in Doranpal and destroyed two barracks. No injuries reported #Chhattisgarh pic.twitter.com/rsoMaQzYcN
— ANI (@ANI) April 14, 2018
प्रधानमंत्री मोदी आज बीजापुर जिले के जांगला गांव से आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत करने वाले हैं। प्रधानमंत्री के दौरे को देखते हुए पूरे बस्तर संभाग में सुरक्षा के अभूतपूर्व इंतजाम किए गए हैं।


