चारुसीता ने किया मध्यप्रदेश का नाम रोशन
चारुसीता लखनऊ में आयोजित पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीत कर मध्यप्रदेश का नाम रोशन किया

कटनी। मध्यप्रदेश के कटनी जिले निवासी पावर लिफ्टर चारुसीता तिवारी ने उत्तरप्रदेश के लखनऊ में आयोजित पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता के एक ग्रुप में स्वर्ण पदक जीत कर मध्यप्रदेश का नाम बढ़ाया।
राष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी चारुसीता इसके पहले 2018 में ही भोपाल में एमपी चैंपियनशिप जीत चुकी हैं।
एमपी जूनियर पावर लिफ्टर खिलाड़ियों के कोच अवनीश दुबे ने बताया कि प्रतियोगिता में 12 राज्यों के खिलाड़ियों ने अपना प्रदशन किया था, जिसमें से चारुसीता ने मास्टर वन ग्रुप में स्वर्ण पदक जीता।
मध्यप्रदेश की टीम में 48 पुरुष और 25 महिला लिफ्टर शामिल थीं।
उन्होंने बताया कि ये प्रतियोगिता क्लासिक अनइक्विप्ड (बिना किसी सपोर्टिंग किट) के आयोजित की गई थी। प्रतियोगिता राष्ट्रीय सब जूनियर, जूनियर, सीनियर और मास्टर श्रेणी में हुई थी।
चारुसीता की इस कामयाबी पर मध्यप्रदेश ओलंपिक संघ ने उन्हें बधाई प्रेषित की है।


