शारदा चिट फंड: नलिनी चिदम्बरम के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल
शारदा चिट फंड मामले में पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदम्बरम की पत्नी नलिनी चिदम्बरम की मुश्किलें बढ़ सकती हैं

कोलकाता। शारदा चिट फंड मामले में पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदम्बरम की पत्नी नलिनी चिदम्बरम की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने शुक्रवार को इस मामले में नलिनी के खिलाफ कोलकाता की विशेष अदालत में आरोप पत्र दाखिल किया।
नलिनी पर शारदा समूह के मालिक सुदीप्त सेन के साथ मिलकर समूह की कंपनियों से 1.4 करोड़ रुपए प्राप्त करने का आरोप है ।
आरोपपत्र में कहा गया है कि पूर्व केंद्रीय मंत्री मतंग सिन्हा की पत्नी मनोरंजन सिन्हा ने नलिनी से सुदीप्त का परिचय कराया था। नलिनी पर आरोप है कि सिंह पर चल रही विभिन्न एजेंसियों की जांच को पक्ष में करने के लिए नलिनी ने अपनी कंपनियों के माध्यम से 1.4 करोड़ रुपए कथित रुप से प्राप्त किए।
शारदा समूह ने लोगों को अधिक ब्याज का प्रलोभन देकर 2500 करोड़ रुपए एकत्रित किए थे । इस राशि का भुगतान नहीं किया गया । उच्चतम न्यायालय ने 2014 में शारदा चिट फंड घोटाले की जांच सीबीआई को सौंपी थी। इस मामले में यह छठा आरोपपत्र है।


