अफगानी ड्रग तस्कर के खिलाफ चार्जशीट दाखिल
ड्रग तस्करी के आरोप में पकड़े गए अफगानी नागरिक अब्दुल अली के खिलाफ पुलिस ने कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी है
नोएडा। ड्रग तस्करी के आरोप में पकड़े गए अफगानी नागरिक अब्दुल अली के खिलाफ पुलिस ने कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी है। अब्दुल से मिले नशीले पदार्थ की फारेंसिक लैब आगरा से मिली जांच रिपोर्ट में हेरोइन और कोकीन की पुष्टि होने के बाद पुलिस ने चार्जशीट दाखिल की है।
पुलिस का कहना है कि अब्दुल वर्ष 2015 से इस वर्ष मार्च में पकड़े जाने तक 12 बार भारत आ चुका है। अब्दुल मार्च से ही जेल में बंद है।
जांच एजेंसियों को पूछताछ में अब्दुल अली ने बताया था कि वह 24 फरवरी को कंधार से काबुल आया था। काबुल में वह एक रात रुका और 25 फरवरी को भारत के लिए चला था। भारत के लिए रवाना होने से 30 मिनट पहले उसने काबुल में ही ड्रग्स की पुड़िया निगली थी।
अब्दुल अली ने जांच एजेंसियों को बताया कि उसे ये ड्रग्स की पुड़िया उसके दामाद ग्रान ने दी थी। उसने बताया था कि दिल्ली एयरपोर्ट पर एक व्यक्ति उसे मिलेगा, उसे ये ड्रग्स की पुड़िया देनी हैं। हालांकि तस्कर एयरपोर्ट पर उसे लेने नहीं पहुंचा।
लिहाजा अब्दुल अली पेट में ड्रग्स की पुड़िया लिए तीन दिन तक उसका इंतजार करता रहा। बहुत ज्यादा समय होने के कारण ड्रग्स की पुड़िया उसके पेट में फटने लगी थी। इसके बाद एक कार चालक ने उसे दो मार्च को मेट्रो अस्पताल नोएडा में भर्ती कराया था।


