बदले गये उड़नदस्ता दल के दल प्रभारी
बेमेतरा जिला में हाईस्कूल, हायर सेकण्डरी परीक्षा 2018 के परीक्षा केन्द्रों के आकस्मिक निरीक्षण हेतु आठ उड़नदस्ता दल का गठन किया गया

बेमेतरा। बेमेतरा जिला में हाईस्कूल, हायर सेकण्डरी परीक्षा 2018 के परीक्षा केन्द्रों के आकस्मिक निरीक्षण हेतु आठ उड़नदस्ता दल का गठन किया गया है। कलेक्टर कार्तिकेया गोयल द्वारा कतिपय कारणों से पूर्व गठित दल में आंशिक संशोधन करते हुए दल प्रभारी बदले गए है।
कलेक्टर के आदेशानुसार उड़नदस्ता दल क्रमांक -01 के दल प्रभारी कार्यपालन अधिकारी जिला अंत्यावासायी प्रवीण लाटा के स्थान पर सहायक पंजीयक सहकारी संस्थाएंएस.के. तिग्गा दल प्रभारी होंगे। दल क्रमांक -02 जिला खनिज अधिकारी श्रीमति मीनाक्षी साहू के स्थान पर सहायक खाद्य अधिकारी अरूण मेश्राम दल प्रभारी होंगे।
इसी प्रकार दल क्रमांक 4 के दल प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग राजेन्द्र कश्यप के स्थान 08, 09 एवं 10 मार्च 2018 के लिए उप संचालक पंचायत देवेन्द्र कौशिक दल प्रभारी होंगे।
उक्त तिथि पश्चात जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्री राजेन्द्र कश्यप 12 मार्च से 02 अपै्रल 2018 तक उड़नदस्ता दल के पुन: दल प्रभारी होंगे। उक्त उड़नदस्ता दल के अलावा शेष दल के प्रभारी पूर्ववत रहेंगे। साथ ही उड़नदस्ता दल के सदस्य भी पूर्ववत रहेंगे।


