तीर्थ यात्रियों से भरी बस डिवाइडर से टकराई, 21 घायल
चारामा ! मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा मे गये हुए लोगो केा रायपुर से वापस लेकर नारायणपुर जा रही बस्तर रोडवेज की बस ग्राम तेलगरा के पास डिवाईडर से जाकर टकरा गई।

चारामा ! मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा मे गये हुए लोगो केा रायपुर से वापस लेकर नारायणपुर जा रही बस्तर रोडवेज की बस ग्राम तेलगरा के पास डिवाईडर से जाकर टकरा गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बस क्रमंाक सीजी 27 एफ0935 रविवार की रात केा ग्राम तेलगरा के पास नेशनल हाईवे मे बने डिवाईडर मे चढकर पलट गई। जिसमे 43 तीर्थयात्रियो मे से 21 यात्री मेहत्तरीन बाई उसेण्डी, सोनमनी यादव, फुलवा बाई पटेल, लीलावती पटेल, चन्द्रवती बघेल, प्रेमबती पटेल, कचरा बाई यादव, कमला बाई यादव, मेहत्तरीन कुलदीप ,जानकी ठाकुर, लालबती पटेल, सरस्वती मजुमदार, लक्ष्मी ठाकुर, शकुन्तला यादव, लक्षण बाई नेताम, तुलसी बाई निषाद,ललिता मरकाम, सविता पटैल, किशन बाई सभी निवासी नारायणपुर घायल हेा गये। जिसमे से 02 यात्री बंशी लाल पटेल पिता मेघनाथ पटेल 23 वर्ष नारायणपुरी और रूधनी बाई कतलाल पति सुकुराम 60 वर्ष निवासी ग्राम सिंघोई नारायणपुरी को गंभीर चोटे आई।जिन्हे तत्काल 108 की मदद से सभी घायलो को जिला अस्पताल कांकेर ईलाज के लिए पहुॅचाया गया। घटना की खबर लगते ही चारामा पुलिस घटना स्थल पर पहुॅची। एंव बस चालक के खिलाफ लारवाही पूर्वक वाहन चलाने के लिए धारा 279,337 के तहत मामला दर्ज किया है।


