जिस्मफरोशी के धंधे में लिप्त दो युवतियों सहित युवक गिरफ्तार
चारामा ! थानाक्षेत्रान्र्तगत ग्राम मचान्दुर मे मनीदास पिता समुंद दास 50 वर्ष के द्वारा घर पर कराये जा रहे अनैतिक कार्य होने के शक पर ग्रामीणो द्वारा घर की घेरा बंदी कर छापे मारी की ।

चारामा ! थाना क्षेत्रान्र्तगत ग्राम मचान्दुर मे मनीदास पिता समुंद दास 50 वर्ष के द्वारा घर पर कराये जा रहे अनैतिक कार्य होने के शक पर ग्रामीणो द्वारा घर की घेरा बंदी कर छापे मारी की ।जिसमे घर से धमतरी दानीटोला की दो युवतियो केा तीन लडको के साथ संदिग्ध अवस्था मे पकडकर ग्रामीणो ने चारामा थाने मे सुचना दी। पुलिस के पहुॅचने के पुर्व तीनो लडके घटना स्थल से ग्रामीणो केा चकमा देकर फरार हो गये। वही दोनो युवतियो सहित आरेापी मनीदास केा पुलिस ने गिरफतार कर लिया। ग्रामीणो से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम मचान्दुर निवासी मनीदास धमतरी मे आटो चलाने का कार्य करता था जो प्रतिदिन मचान्ुदर से धमतरी जाया करता था ,और कई बार उसे धमतरी से कुछ अन्जान युवक युवतियो केा रात के समय मे अपने आटो मे बैठाकर अपने घर मचान्दुर लाते हुए ग्रामीणेा द्वारा देखा जाता था।तथा ग्रामीणो केा मनीदास के घर मे अनैतिक कार्य होने का शक होता था जिसके लिए ग्रामीणो द्वारा कई बार मनीदास केा समझाईश दी गई थी ,तथा पुर्व मे ग्रामीणेा द्वारा मनीदास के खिलाफ थाने मे भी शिकायत की गई थी।25 अप्रैल की रात केा 09 बजे मनीदास आटो सेे धमतरी दानीटोला की 23 और 19 वर्ष की दो युवतियो केा तीन युवकेा के साथ बैठाकर अपने घर लाया। जिसे ग्रामीणो द्वारा देखा गया। ग्रामीणो द्वारा पुन: अनैतिक कार्य की शंका होने पर घर की चारो ओर से घेरा बंदी की गई। ग्रामीणो की भीड देखते हुए तीनेो युवक फरार हो गये। तथा दोनो युवतियॉ संदिग्ध अवस्था मे देखी गई, पुलिस के पहुॅचते ही आरोपी के घर से देानो युवतियो,आरोपी घर मालिक मनीदास केा गिरफतार कर चारामा थाना लाया गया।जहॉ पुछताछ के बाद पुलिस ने मनीदास और दोनो युवतियो के खिलाफ प्रतिबंधात्मक धारा 151 के तहत कार्यवाही कर तीनो केा जेल भेज दिया गया ।


