बांग्लादेश में फिर बवाल, अंतरिम सरकार और छात्र आपस में भिड़े
बांग्लादेश में पिछले कई वक्त से हालात सामान्य नहीं हुए है। शेख हसीना के सत्ता से जाने के बाद अभी भी शांति नहीं आई है। बांग्लादेश में अंतरिम सरकार का गठन हो चुका है उसके बाद भी हिंसक प्रोटेस्ट जारी है

बांग्लादेश। बांग्लादेश में पिछले कई वक्त से हालात सामान्य नहीं हुए है। शेख हसीना के सत्ता से जाने के बाद अभी भी शांति नहीं आई है। बांग्लादेश में अंतरिम सरकार का गठन हो चुका है उसके बाद भी हिंसक प्रोटेस्ट जारी है।
बांग्लादेश में बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक बार फिर ढाका में बीती रात अंसार सदस्यों और छात्रों के बीचहिंसक झड़प हुई। झड़प में दोनों पक्षों की ओर से कई दर्जनों लोग घायल हुए। अंसार सदस्य पिछले दो दिनों से अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। आश्वसन के बावजूद उन्होंने प्रदर्शन नहीं खत्म किया।
तनाव तब बढ़ा जब हजारों की तादाद में छात्र लाठी-डंडों के साथ सचिवालय की तरफ मार्च करने लगे। झड़प में दोनों पक्षों ने एक-दूसरे को मारने-पीटने के लिए एक दूसरे का पीछा करना शुरू कर दिया। बिगड़ते हालात को देख सेना और पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की जिसके बाद से इलाके में दहशत फैल गई।
पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए सोनिक ग्रेनेड्स भी इस्तेमाल किए। दरअसल, ढाका में छात्रों और अंसार सदस्यों के बीच विवाद की वजह ‘स्टूडेंट अगेंस्ट डिस्क्रिमिनेशन मूवमेंट’ के सदस्य थे। अंसार सदस्य अंतरिम सरकार के सलाहकार और 'स्टूडेंट अगेंस्ट डिस्क्रिमिनेशन मूवमेंट' के समन्वयक नाहिद इस्लाम को हिरासत में ले रहे थे। उनके साथ ही अन्य समन्वयकों सारजिश आलम, हसनात अब्दुल्ला और अन्य लोगों को भी सचिवालय पर हिरासत में लिया जा रहा था। अंसार सदस्यों के इस कदम से छात्र भड़क गए।