शौचालय बनने से लोगों के व्यवहार में बदलाव : जेटली
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा है कि देश की 93.4 प्रतिशत ग्रामीण आबादी को शौचालय उपलब्ध कराए गए हैं और इससे लोगों के व्यवहार में सफाई के प्रति बहुत बड़ा बदलाव आया है

नई दिल्ली। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा है कि देश की 93.4 प्रतिशत ग्रामीण आबादी को शौचालय उपलब्ध कराए गए हैं और इससे लोगों के व्यवहार में सफाई के प्रति बहुत बड़ा बदलाव आया है।
श्री जेटली ने बुधवार को ट्वीट कर कहा कि वर्ष 2014 में जब देश में स्वच्छ भारत मिशन की शुरुआत की गयी थी और तब से देश में 9.23 करोड़ शौचालयों का निर्माण किया जा चुका है। इस योजना के शुरु होने के बाद देश के 30 से ज्यादा राज्यों को खुले में शौच से मुक्त घोषित किया गया है।
उन्होंने कहा कि यह आंकड़ा स्वच्छ भारत मिशन में विश्व बैंक के तहत काम करने वाली स्वतंत्र एजेंसी के सर्वेक्षण के हवाले सामने आया है। इस संबंध में राष्ट्रीय वार्षिक ग्रमीण स्वाच्छता सर्वेक्षण के आंकड़ों के अनुसार 96.5 प्रतिशत ग्रामीण घरों के पास शौचालय हैं।
श्री जेटली ने कहा कि यही नहीं आयुष्मान भारत योजना महज पांच से अधिक समय में ही दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना बन गयी है। इस योजना के तहत 2.2 करोड लोगों को ई कार्ड जारी किए गए हैं और 14 लाख से ज्यादा लोगों का इस योजना के तहत इलाज किया गया है।


