भारत और बंगलादेश रेल निर्माण योजना में बदलाव
भारत-बंगलादेश रेलवे लिंक की स्थापना से पहले बंगलादेश ने परियोजना के कार्यान्वयन में कुछ मुश्किलों की वजह से कार्य योजना में बदलाव का प्रस्ताव रखा है
अगरतला। भारत-बंगलादेश रेलवे लिंक की स्थापना से पहले बंगलादेश ने परियोजना के कार्यान्वयन में कुछ मुश्किलों की वजह से कार्य योजना में बदलाव का प्रस्ताव रखा है।
अधिकारियों ने आज यहां बताया कि बंगलादेश के कोमिला में एक बैठक के दौरान बंगलादेश के अधिकारियों ने यह मुद्दा उठाया जिसके बाद भारतीय रेलवे निर्माण कंपनी (इरकाॅन) को नये मार्ग के नक्शे के निर्माण के लिए कहा गया है और जैसे ही नए मार्ग का नक्शा तैयार हो जाएगा, निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि भारत और बंगलादेश सरकार ने यातायात को सुगम बनाने के लिए भारत और बंगलादेश के बीच 15 किलोमीटर लंबा रेलवे ट्रैक बनाने का फैसला किया है।
यह रेलवे ट्रैक त्रिपुरा की राजधानी अगरतला से बंगलादेश के दक्षिण-पूर्वी शहर अखुरा को जोड़ेगा जिससे चटगांव बंदरगाह तक सामानों की आवाजाही आसान हो जाएगी।
इस रेलवे परियोजना पर वर्ष 2010 में भारत के तत्कालीन प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह और बंगलादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने हस्ताक्षर किया था।


