एटीएम कार्ड बदलकर पैसे निकालने वाले गिरोह को दबोचा
भाजपा जिला उपाध्यक्ष रवि जिंदल ने शुक्रवार को एटीएम कार्ड बदल कर ऑन लाइन शॉपिंग और एटीएम बूथ से रुपये निकालने वाले गिरोह के दो सदस्यों को रंगे हाथ पकड़ लिया

ग्रेटर नोएडा। भाजपा जिला उपाध्यक्ष रवि जिंदल ने शुक्रवार को एटीएम कार्ड बदल कर ऑन लाइन शॉपिंग और एटीएम बूथ से रुपये निकालने वाले गिरोह के दो सदस्यों को रंगे हाथ पकड़ लिया। छह दिन पहले उनका एटीएम बदल कर इन्हीं ठगों ने 1.41 लाख रुपए की ऑन लाइन शॉपिंग कर ली थी।
पुलिस रिपोर्ट दर्ज करके साइबर सेल पर मामले को टाल दिया था। इससे निराश होकर उन्होंने खुद ठगों को रंगेहाथ पकड़ने के लिए उनकी तलाश शुरू कर दी। छह दिन में ही आरोपित उनके हत्थे चढ़ गए। आरोपितों को हिरासत में लेकर सूरजपुर पुलिस पूछताछ कर रही है। बीटा-1 सेक्टर स्थित टाटा स्टील सोसायटी निवासी रवि जिंदल भाजपा जिला उपाध्यक्ष हैं। 25 मार्च को उनका एटीएम बदल कर आरोपितों ने पहले 20 हजार रुपये निकाला।
फिर 2700 व 500 रुपये का मोबाइल रिचार्ज कराया। इसके बाद नोएडा से 1995 रुपए से कपड़े खरीदे और एक जूलरी शॉप से 1.16 लाख रुपए की जूलरी खरीदी की। सूरजपुर पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर मामले को साइबर क्राइम को भेज दिया। रवि जिंदल का कहना है कि उन्हें पुलिस पर भरोसा नहीं था। सूरजपुर कस्बे में इस तरह के करीब 100 लोग ठगी के शिकार हो चुके हैं और किसी मामले में आरोपि को पकड़ा नहीं गया है।
इसलिए उन्होंने खुद ही आरोपित को पकड़ने की ठान ली। उन्होंने जूलरी शॉप से सीसीटीवी फुटेज लेकर आरोपित की फोटो निकलवाई और अपने चालक सूरज के साथ कस्बे में एटीएम बूथ पर नजर रखने लगे। शुक्रवार करीब 11 बजे उनकी दुकान के सामने स्थित एटीएम बूथ पर दोनों आरोपि आए, जिसे उन्होंने पहचान लिया। जब तक वहां पहुंचते, आरोपित कस्बा पुलिस चौकी के पास स्थित एक अन्य एटीएम बूथ पर पहुंच गए। यहां वह लोगों के पीछे खड़े थे।
उन्होंने पुलिस को बुलाकर आरोपितों को सौंप दिया। उनसे करीब 40 एटीएम कार्ड मिले हैं। आरोपित ने उनका एटीएम बदल कर सूरजपुर में ही रहने वाली मीनू नामक महिला का एटीएम पकड़ा दिया था। मीनू के अकाउंट से भी रुपये निकाले गए थे। सूरजपुर कोतवाली के एसएचओ अखिलेश प्रधान का कहना है कि दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।


