ईवीएम बदलें या चुनाव की तारीख: केजरीवाल
इलेक्ट्रनिक वोटिंग मशीन की आड़ में आम आदमी पार्टी के संयोजक व दिल्ली सरकार के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली नगर निगम चुनाव को टालने की मांग रख दी है..

नई दिल्ली। इलेक्ट्रनिक वोटिंग मशीन की आड़ में आम आदमी पार्टी के संयोजक व दिल्ली सरकार के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली नगर निगम चुनाव को टालने की मांग रख दी है। दिल्ली चुनाव आयुक्त से मुलाकात करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वर्ष 2006 से पहले प्रयोग में आने वाली ईवीएम मशीन बदहाल अवस्था में हैं और सर्वोच्च न्यायालय भी उनकी बदहाली की बात मान चुका है। उन्होंने वर्ष 2013 में सर्वोच्च न्यायालय के आदेश का हवाला देते हुए कहा कि अदालत ने ईवीएम मशीन को भरोसे के लायक न होने की बात कही थी। ऐसे में एक सप्ताह में नई मशीनों की व्यवस्था मुश्किल होगी, इसलिए केंद्र सरकार एक-दो माह के लिए चुनाव को टाल दे।
मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए अरविंद केजरीवाल ने बताया कि उन्होंने मुलाकात में चुनाव आयुक्त से चुनाव एक-दो महीने के लिए टालने की मांग रखी है, जिससे ईवीएम मशीनों को बदला जा सके। अरविंद केजरीवाल ने बताया कि चुनाव आयुक्त ने ईवीएम मशीनों को बदले जाने के लिए भारत के चुनाव आयुक्त को पत्र लिखने की बात कही है, लेकिन एक सप्ताह में ईवीएम बदला जाना संभव नहीं है, इसलिए चुनाव टालना ही एक विकल्प बचता है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग या तो ईवीएम में वीवीपैट की व्यवस्था करें अथवा ईवीएम मशीनों को बदले। इसके साथ ही यह प्रावधान है कि केंद्र सरकार एक साल के लिए चुनाव को टाल सकती है, इसलिए दिल्ली चुनाव आयेाग को एक-दो महीने के लिए चुनाव टाले जानेे की सिफारिश करनी चाहिए।
केजरीवाल ने बताया कि आप पार्टी की ओर से चुनाव की मॉकड्रिल के समय तकनीकी जांच की अनुमति मांगी गई है, लेकिन चुनाव आयुक्त की ओर से अनुमति का जवाब देने के लिए रात तक का समय मांगा गया है। आप पार्टी इन बेकार ईवीएम मशीनों से चुनाव नहीं होने देगी, यह मशीने लचर सुरक्षा मानक होने के कारण कबाड़ियों को बेच दी गई थी, अब उन्हें दोबारा दिल्ली नगर निगम चुनाव में प्रयोग किया जा रहा है। इसे बच्चे भी हैक कर सकते हैं। उत्तर प्रदेश में चुनाव से पहले चुनाव आयुक्त ने केंद्रीय चुनाव आयुक्त को पत्र लिखकर वर्ष 2006 से पहले की मशीन से चुनाव न कराने की बात कही थी, जिसके जवाब में मुख्य चुनाव आयुक्त ने माना था कि वह मशीनें खराब हैं।


