चंदूलाल साहू ने सांसद आदर्श ग्राम कोमाखान में किया ध्वजारोहण
महासमुंद सांसद चंदूलाल साहू सांसद आदर्श ग्राम कोमाखान में गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर नवनिर्मित ग्राम पंचायत भवन का लोकार्पण एवं बागबाहरा में श्रमिक कल्याण समिति भवन में ध्वजारोहण किया

राजिम-कोमाखान। महासमुंद सांसद चंदूलाल साहू सांसद आदर्श ग्राम कोमाखान में गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर नवनिर्मित ग्राम पंचायत भवन का लोकार्पण एवं बागबाहरा में श्रमिक कल्याण समिति भवन में ध्वजारोहण किया।
इस अवसर पर सांसद श्रीसाहू ने स्काउट, गाईड तथा रेडक्रॉस के छात्र-छात्राओं के परेड की सलामी लिए तथा शांति के प्रतीक सफेद कबूतर को उड़ाकर शांति का संदेश दिए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद श्री साहू ने कहा कि जिन महापुरषों के बलिदान से हमको आजादी मिली है, उनके बताए आदर्शों एवं मार्ग पर चलकर हम उनके सपनो को साकार करते हुए एक शिक्षित, सशक्त एवं स्वच्छ राष्ट्र का निर्माण कर सकते है।
श्रीसाहू ने कहा कि हिन्दू, मुस्लिम, सिख और ईसाई सबको एक साथ संगठित होकर रहना होगा एवं सामाजिक समरसता के भाव के साथ एक दूसरे का सहयोग निरंतर करना होगा, ताकि बाहरी तत्वों द्वारा हमारी एकता को खंडित नहीं किया जा सके। कार्यक्रम में स्कूल के छात्र छात्राओं को सांस्कृतिक प्रस्तुति देकर अपने अंदर छुपी प्रतिभा को निखारने हेतु प्रेरित किए।
इस अवसर पर खल्लारी विधायक चुन्नीलाल साहू, विवेकानंद ठाकुर, मूलचंद साहू, दुबेलाल साहू, श्री अग्रवाल, श्री जैन सहित स्थानीय जनप्रतिनिधिगण, आयोजक समिति के सदस्यगण, गणमान्य नागरिकगण एवं बड़ी संख्या में स्कूली छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।


