Begin typing your search above and press return to search.
चंद्रमा की कक्षा के लिए चंद्रयान की तीसरी गतिविधि पूरी
भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी के टेलीमेट्री, ट्रैकिंग और कमांड नेटवर्क (आईएसटीआरएसी) ने चंद्रमा की कक्षा के लिए अंतरिक्ष यान, चंद्रयान-2 की तीसरा गतिविधि पूरी कर दी

बेंगलुरू। भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी के टेलीमेट्री, ट्रैकिंग और कमांड नेटवर्क (आईएसटीआरएसी) ने चंद्रमा की कक्षा के लिए अंतरिक्ष यान, चंद्रयान-2 की तीसरा गतिविधि पूरी कर दी। एजेंसी ने आज यह सूचना दी।
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर एक बयान में कहा, "यह गतिविधि अंतर्राष्ट्रीय मानक समय के मुताबिक आज सुबह 9.04 बजे सफलतापूर्वक पूरी हुई। इस गतिविधि की अवधि 1,190 सेकेंड (19.84 मिनट) रहा।"
अंतरिक्ष यान पूरी तरह सामान्य रूप से काम कर रहा है।
बयान में कहा गया है, "चंद्रमा की कक्षा के लिए अगली गतिविधि 30 अगस्त को शाम 6-7 बजे के बीच होगी।"
लैंडर विक्रम और रोवर प्रज्ञान के साथ चंद्रयान-2 को जीएसएलवी-एमके तृतीय में रखकर 22 जुलाई को आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्थित अंतरिक्ष केंद्र से छोड़ा गया था।
Next Story


