Begin typing your search above and press return to search.
दिल्ली में मोदी के घर के बाहर धरना दें चंद्रशेखर राव : कांग्रेस
अखिल भारतीय कांग्रस समिति के प्रवक्ता डॉ श्रवण दासोजु ने मांग की कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री अगर किसानों के मामले के प्रति गंभीर हैं

हैदराबाद। अखिल भारतीय कांग्रस समिति के प्रवक्ता डॉ श्रवण दासोजु ने गुरुवार को मांग की कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री अगर किसानों के मामले के प्रति गंभीर हैं तो उन्हें दिल्ली दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निवास के बाहर धरना देना चाहिए।
मीडिया से बात करे हुए श्री दासोजु ने कहा कि कल ही चंद्रशेखर राव ने सेंट्रल विस्ता परियोजना को लेकर मोदी का समर्थन किया है और यह एक और उदाहरण है कि टीआरएस और भाजपा में मिलीभगत है।
उन्होंने कहा, “यह लोग हैदराबाद की सड़कों पर लड़ते हैं लेकिन दिल्ली में चार दिवारी कमरे के अंदर दोस्त बनकर रहते हैं।”
Next Story


