चंद्रशेखर राव मोदी और राजनाथ से मिले
राज्य विधानसभा चुनाव में तीन-चौथाई बहुमत के साथ सत्ता में वापसी करने वाले राव ने 40 मिनट चली इस मुलाकात में मोदी को 16 मुद्दों का एक ज्ञापन सौंपा

नयी दिल्ली। तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने दूसरी बार राज्य की सत्ता सँभालने के बाद बुधवार को पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की।
राज्य विधानसभा चुनाव में तीन-चौथाई बहुमत के साथ सत्ता में वापसी करने वाले राव ने 40 मिनट चली इस मुलाकात में मोदी को 16 मुद्दों का एक ज्ञापन सौंपा।
इन मुद्दों में मिशन भगीरथ पेयजल आपूर्ति योजना के लिए केंद्रीय कोष से अनुदान, 30,000 करोड़ रुपये के विशेष पैकेज और रक्षा भूमि के अनुदान की माँग शामिल है। उन्होंने राज्य में आईआईटी बनाने, काजीपेट में रेल फैक्ट्री लगाने और बैयारम में इस्पात संयंत्र के निर्माण का अनुरोध भी दोहराया।
प्रधानमंत्री से मिलने के बाद उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह से भी मुलाकात की और राज्य से जुड़े मुद्दों से उन्हें अवगत कराया।
दिल्ली प्रवास के दौरान श्री राव के कई केंद्रीय मंत्रियों से मिलने की संभावना है। वह सोमवार की रात दिल्ली आये थे।
गैर काँग्रेस-गैर भाजपा गठबंधन की मुहिम में उनका बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव से भी मिलने का कार्यक्रम था, लेकिन ये मुलाकातें नहीं हो सकीं। इसी सिलसिले में वह ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से भी मिल चुके हैं।


