Top
Begin typing your search above and press return to search.

पंजाब में ‘युद्ध नशे के विरुद्ध’ अभियान के 10 महीने, 42 हजार से ज्यादा गिरफ्तार

पंजाब के सीएम मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के निर्देशों पर शुरू किए गए ड्रग्स के खिलाफ अभियान 'युद्ध नशा विरुद्ध' को 10 महीने पूरे हो गए हैं

पंजाब में ‘युद्ध नशे के विरुद्ध’ अभियान के 10 महीने, 42 हजार से ज्यादा गिरफ्तार
X

29 हजार से अधिक एफआईआर, हज़ारों तस्कर सलाखों के पीछे

पंजाब पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 1,849 किलो हेरोइन समेत करोड़ों की ड्रग मनी बरामद

सीएम भगवंत मान के निर्देश पर राज्यभर में रोजाना ऑपरेशन, 257 जगहों पर छापेमारी

प्रवर्तन, नशामुक्ति और रोकथाम- तीन तरफा रणनीति से पंजाब सरकार का ड्रग्स पर वार

चंडीगढ़। पंजाब के सीएम मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के निर्देशों पर शुरू किए गए ड्रग्स के खिलाफ अभियान 'युद्ध नशा विरुद्ध' को 10 महीने पूरे हो गए हैं। पंजाब पुलिस ने 1 मार्च, 2025 से अब तक 29,351 एफआईआर दर्ज की हैं और 42,622 ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने विभिन्न कार्रवाइयों में 1,849 किलोग्राम हेरोइन बरामद की है।

इस एंटी-ड्रग अभियान की शुरुआत के बाद से डीजीपी गौरव यादव के निर्देशों पर राज्य के सभी 28 पुलिस जिलों में रोजाना एक साथ ऑपरेशन चला रही है।

पंजाब सीएम भगवंत सिंह मान ने पुलिस कमिश्नरों, डिप्टी कमिश्नरों और सीनियर सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस से पंजाब को नशा मुक्त राज्य बनाने के लिए कहा था। पंजाब सरकार ने ड्रग्स के खिलाफ युद्ध की निगरानी के लिए वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा की अध्यक्षता में 5 सदस्यीय कैबिनेट सब कमेटी का भी गठन किया है।

1,849 किलोग्राम हेरोइन की बरामदगी के अलावा पुलिस ने 599 किलोग्राम अफीम, 272 क्विंटल पोस्ता के छिलके, 51 किलोग्राम चरस, 624 किलोग्राम गांजा, 28 किलोग्राम आईसीई , 46 लाख नशीली गोलियां/टैबलेट और 15.26 करोड़ रुपए ड्रग मनी भी जब्त की है।

306वें दिन पंजाब पुलिस ने 49 ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया और उनके पास से 468 ग्राम हेरोइन, 202 नशीली गोलियां और 2,500 रुपए ड्रग मनी बरामद की।

उन्होंने बताया कि 61 राजपत्रित अधिकारियों की देखरेख में 700 से ज्यादा पुलिसकर्मियों वाली 100 से ज्यादा टीमों ने राज्यभर में 257 जगहों पर छापे मारे, जिससे राज्यभर में 38 एफआईआर दर्ज की गईं। उन्होंने यह भी बताया कि पुलिस टीमों ने दिनभर के ऑपरेशन के दौरान 271 संदिग्ध व्यक्तियों की भी जांच की।

इस बीच पंजाब सरकार ने राज्य से ड्रग्स को खत्म करने के लिए तीन तरफा रणनीति – प्रवर्तन, नशामुक्ति और रोकथाम लागू की है। पंजाब पुलिस ने 'नशामुक्ति' के हिस्से के रूप में 21 लोगों को नशामुक्ति और पुनर्वास उपचार कराने के लिए राजी किया है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it