Top
Begin typing your search above and press return to search.

पंजाब आईपीएस भुल्लर के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला, 7.5 करोड़ नकद बरामद

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने निलंबित पंजाब आईपीएस अधिकारी हरचरण सिंह भुल्लर के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति (डीए) का एक नया मामला दर्ज किया है

पंजाब आईपीएस भुल्लर के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला, 7.5 करोड़ नकद बरामद
X

सीबीआई का बड़ा खुलासा : निलंबित डीआईजी भुल्लर के ठिकानों से करोड़ों की संपत्ति जब्त

  • रिश्वत केस के बाद अब डीए मामला, भुल्लर के पास से सोना, कारें और नकदी बरामद
  • भुल्लर के खिलाफ नया केस दर्ज, सीबीआई ने 50 से अधिक संपत्तियों के दस्तावेज जब्त किए
  • पंजाब में भ्रष्टाचार का बड़ा मामला, निलंबित आईपीएस के पास अकूत संपत्ति का खुलासा

चंडीगढ़। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने निलंबित पंजाब आईपीएस अधिकारी हरचरण सिंह भुल्लर के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति (डीए) का एक नया मामला दर्ज किया है।

हरचरण सिंह भुल्लर, जो रोपड़ रेंज के डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल (डीआईजी) थे, को पहले 5 लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया था। अब तलाशी में बरामद अकूत संपत्ति ने जांच का दायरा बढ़ा दिया है। यह एफआईआर इंस्पेक्टर सोनल मिश्रा की शिकायत पर दर्ज की गई है, जो पिछले मामले से जुड़ी है।

भुल्लर (2009 बैच आईपीएस) को 16 अक्टूबर को चंडीगढ़ में उनके कार्यालय से गिरफ्तार किया गया। शिकायतकर्ता आकाश बत्ता ने आरोप लगाया कि भुल्लर ने उनके मध्यस्थ के जरिए 8 लाख रुपए की मांग की, ताकि फतेहगढ़ साहिब में उनके स्क्रैप बिजनेस से जुड़े 2023 के एफआईआर को 'सेटल' किया जा सके। मध्यस्थ कृष्ण भी गिरफ्तार हुआ। गिरफ्तारी के बाद पंजाब सरकार ने 18 अक्टूबर को भुल्लर को निलंबित कर दिया, क्योंकि गिरफ्तारी के 48 घंटे बाद भी हिरासत जारी रही।

भुल्लर पूर्व पंजाब डीजीपी एम.एस. भुल्लर के बेटे हैं। 16-17 अक्टूबर को भुल्लर के चंडीगढ़ स्थित आवास और अन्य जगहों पर छापेमारी में सीबीआई को भारी मात्रा में संपत्ति बरामद हुई। नकद में 7.36 करोड़ रुपए (जिनमें से 7.36 करोड़ जब्त), 2.5 किलो सोने के आभूषण और चांदी की वस्तुएं (मूल्य 2.32 करोड़), 26 ब्रांडेड लग्जरी घड़ियां और 5 महंगी कारें (मर्सिडीज, ऑडी, इनोवा, फॉर्च्यूनर) मिलीं। इसके अलावा, 100 लीटर शराब (108 बोतलें समराला फार्महाउस से), हथियार और 50 से अधिक अचल संपत्तियों के दस्तावेज बरामद हुए।

वित्तीय संपत्तियों में भुल्लर और परिवार के नाम पर 5 बैंक खाते व 2 फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) में 2.95 करोड़ का बैलेंस था। अचल संपत्ति में चंडीगढ़ के सेक्टर 40-बी (हाउस नंबर 1489) और सेक्टर 39 (फ्लैट नंबर 1014), मोहाली, होशियारपुर व लुधियाना में 150 एकड़ कृषि भूमि व व्यावसायिक संपत्तियां शामिल हैं। शिकायत में कहा गया कि 1 अगस्त से 17 अक्टूबर 2025 तक की अवधि में ये संपत्तियां उनकी ज्ञात आय से कहीं अधिक हैं, जो अवैध कमाई का संकेत देती हैं।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it