Begin typing your search above and press return to search.
नशे के विरूद्ध कार्रवाई के लिये एसटीएफ का गठन
चंडीगढ़ ! पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक(एडीजीपी) हरप्रीत सिद्धू के नेतृत्व में नवगठित विशेष कार्य बल (एसटीएफ)

चंडीगढ़ ! पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक(एडीजीपी) हरप्रीत सिद्धू के नेतृत्व में नवगठित विशेष कार्य बल (एसटीएफ) को राज्य में नशे की समस्या पर हर हाल में चार हफ्ते में काबू पाने तथा नशीले पदार्थाें के धंधे में लिप्त लोगों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिये हैं।
वर्ष 1992 बैच के भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी श्री सिद्धू ने आज ही एसटीएफ के मुखिया के तौर पर अपना कार्यभार सम्भाला है और मुख्यमंत्री ने राज्य को नशामुक्त करने के लिये उन्हें हर उस व्यक्ति के गिरेबान तक पहुंचने के लिये खुला हाथ दिया है जो नशीले पदार्थाें के धंधे संलिप्त है। मुख्यमंत्री स्वयं भी एसटीएफ की इस दिशा में कार्रवाई की
प्रगति पर नज़र रखेंगे ताकि वह राज्य में विधानसभा चुनावों से पूर्व जनता से किये गये वादे को पूरा कर सकें।
Next Story


