Begin typing your search above and press return to search.
चंडीगढ़:रिश्वत लेते पटवारी गिरफ्तार
पंजाब के सतर्कता विभाग ने आज एक पटवारी को आठ हजार रुपये की रिश्वत लेतेे रंगेे हाथ गिरफ्तार किया।

चंडीगढ़। पंजाब के सतर्कता विभाग ने आज एक पटवारी को आठ हजार रुपये की रिश्वत लेतेे रंगेे हाथ गिरफ्तार किया।
यहां जारी एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार फतेेहगढ़ साहिब जिले केे धीरपुर हल्के में पटवारी रमेश कुमार कोे जिले की अमलोेह तहसील केे मानगढ़ गांव निवासी सरबजीत सिंह से भूमि नामांतरण केेे एवज में रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया।
पटवारी के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत पटियाला के वीबी पुलिस थानेे मेें मामला दर्ज किया गया है और मामलेे की जांच जारी है।
Next Story


