चंडीगढ़-कोचुवेली एक्सप्रेस ट्रेन में आग, जांच शुरू
केरल जा रही 12218 चंडीगढ कोचुवेली एक्सप्रेस ट्रेन के पावर सह पार्सल यान में शुक्रवार को नई दिल्ली स्टेशन पर आग लग गई जिस पर जल्द ही काबू पा लिया गया

नई दिल्ली। केरल जा रही 12218 चंडीगढ कोचुवेली एक्सप्रेस ट्रेन के पावर सह पार्सल यान में शुक्रवार को नई दिल्ली स्टेशन पर आग लग गई जिस पर जल्द ही काबू पा लिया गया।
उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने यहां बताया कि ट्रेन मेें अपराह्न एक बजकर 40 मिनट पर आग लगी। फायर ब्रिगेड ने कुछ ही देर में मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया और रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी तुरंत घटना स्थल पर पहुंच गये।
रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट किया “आग से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।” ट्रेन को बाद में निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन भेज दिया गया जहां उसमें दूसरा पावर सह पार्सल यान जोड़ कर गंतव्य की ओर रवाना किया गया।
रेलवे के अधिकारियों के अनुसार पार्सल यान में अमेजन ऑनलाइन शाॅपिंग के माध्यम से जाने वाला सामान था जिसमें ज्वलनशील सामग्री होने की संभावना है। तस्वीरोें से पता चलता है कि इनमें कारों के शीशे साफ करने वाला स्प्रे, बिजली की झालरें, गैस रेगुलेटर आदि सामग्री पायी गयी।
श्री कुमार के अनुसार रेलवे ने पार्सल यान यह जांच शुरू कर दी है और जांच की रिपोर्ट के आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी।


