मंदिर परिसर से चंदन पेड़ काट ले गए चोर
रतनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नहीं थम रहा है चोरियों का सिलसिला

रतनपुर। रतनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नहीं थम रहा है चोरियों का सिलसिला । लगातार अज्ञात चोर चोरियों की घटना को अंजाम दे रहे हैं। जिसके चलते हैं नगर के साथ आसपास ग्रामीण अंचल के लोगों में दहशत बना हुआ है । बुधवार और गुरुवार की दरमियानी रात अज्ञात चोरों ने गिरजाबंद हनुमान मंदिर के परिसर में धावा बोलकर दो चंदन के पेड़ों को कटाई कर ले गए । जिसकी कीमत लाखों रुपए का आसपास बताई जा रही है । जिससे नगर के साथ आसपास के ग्रामीण अंचल में अज्ञात चोरों का दहशत लोगों में बना हुआ है ।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि बुधवार और गुरुवार की दरमियानी रात अज्ञात चोरों ने गिरजाबंद हनुमान मंदिर के शिव मंदिर पिछे में 20 वर्ष पूर्व महंत तारकेश्वर पुरी के द्वारा लगाई गई । दो चंदन के पेड़ों को आरा से कटाई कर ले गए । जिसकी कीमत लाखों रुपए के आसपास ग्रामीणों के द्वारा बताई जा रही है । इस मामले में वही रतनपुर पुलिस को गिरजाबंद हनुमान मंदिर के पुजारी गज्जू महाराज के द्वारा सूचना दिया गया था । जहां पर रतनपुर पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए दोपहर 2 बजे पहुंची और जांच घर लौट गई है । आगे पुजारी द्वारा बताया जा रहा है कि एक माह से प्रबंधक पुजारी महंत तारकेश्वर पुरी महाराज जी उड़ीसा दर्शन करने के लिए गए हुए हैं ।
ग्रामीणों का कहना है कि रतनपुर पुलिस के गश्त की दावे की लगातार पोल खोल रही है रतनपुर पुलिस नगर के चौक चौराहों के साथ आसपास के ग्रामीण अंचलों में कोई गश्त नहीं करती है । जिसके चलते चोर लगातार सक्रिय हैं वही अज्ञात चोरों के द्वारा लगातार चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा है जिसके चलते हम लोग दहशत में हैं आज से लगभग 5 दिनों पूर्व भी नगर के भीम चौक और खैरा में चार स्थानों पर चोरी हुई थी जिसकी रतनपुर पुलिस अब तक कोई सुराग नहीं लगा पाई है ।
मुखबिरी तंत्र फेल
नगर वासियों का कहना है कि रतनपुर पुलिस की मुखबिरों की सूचना तंत्र इन दिनों फेल हो गई है जिसके चलते नगर के साथ आसपास के ग्रामीण अंचल में अज्ञात चोर सक्रिय हो गए हैं । जिसके चलते रतनपुर पुलिस उन्हें पकड़ने में असफल हो गई है वही नगर के साथ आसपास के ग्रामीण अंचल के लोगों के साथ पुलिस की तालमेल जम नहीं रही है जिसका भी चोर भरपूर फायदा उठा रहे हैं ।
रतनपुर पुलिस चर्चाओं में
रतनपुर थाना प्रभारी कपिल देव चंद्रा के जाने के बाद लगातार नगर के साथ आसपास के ग्रामीण अंचलों में चोरियां बढ़ रही है जिसके चलते रतनपुर पुलिस इन दिनों चर्चाओं में बनी हुई है वही सुर्खियों में है । पुलिस का खौफ इस तरह लोगों में बैठ गया है कि लोग रतनपुर थाना जाना नहीं चाह रहे हैं वही कई छोटी मोटी चोरियों का लोग रिपोर्ट भी नहीं लिखा रहे हैं ।
जिसके वजह से नगर के साथ आसपास के ग्रामीण अंचलों में चोरियां बढ़ रही है ।


