चंदन मित्रा ने भाजपा से इस्तीफा दिया
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा के पूर्व सदस्य चंदन मित्रा ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। यह जानकारी बुधवार को एक सूत्र ने दी

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा के पूर्व सदस्य चंदन मित्रा ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। यह जानकारी बुधवार को एक सूत्र ने दी। चंदन मित्रा के करीबी सूत्र ने बताया, "उन्होंने अपना इस्तीफा पार्टी के अध्यक्ष (अमित शाह) को भेजा है।" हालांकि इस्तीफा देने की वजहों के बारे में उन्होंने कुछ नहीं बताया।
भाजपा की ओर से इस बात की कोई पुष्टि नहीं की गई है कि उनका इस्तीफा मंजूर हुआ है या नहीं।
इस बात की अटकलें लगाई जा रही है कि मित्रा तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं।
दैनिक अखबार 'द पॉयनियर' के संपादक और प्रबंधन निदेशक मित्रा को अगस्त 2003 में राज्यसभा का सदस्य मनोनीत किया गया था। वह दूसरे कार्यकाल के लिए जून 2010 में भाजपा उम्मीदवार के तौर पर राज्यसभा के लिए मध्य प्रदेश से निर्वाचित हुए।
उन्होंने 2014 के लोकसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल के हुगली संसदीय क्षेत्र से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ा था जिसमें उन्हें हार मिली थी।


