चंदा कोचर को गिरफ्तार किया जाए : उदित राज
सीबीआई के निदेशक आलोक कुमार को लिखे छह अप्रैल की तिथि वाले पत्र में व्हिसलब्लोअर अरविंद गुप्ता की एक शिकायत का जिक्र है, जिसमें स्पष्ट रूप से कहा गया है

नई दिल्ली। दिल्ली से भाजपा सांसद उदित राज ने सीबीआई को पत्र लिखकर कहा कि आईसीआईसीआई बैंक की मुख्य कार्यकारी अधिकारी चंदा कोचर और उनके पति दीपक कोचर को फर्जी ऋण के जरिए जनता के करोड़ों रुपये का फर्जीवाड़ा करने की एक कथित आपराधिक साजिश के लिए गिरफ्तार किया जाए।
सीबीआई के निदेशक आलोक कुमार को लिखे छह अप्रैल की तिथि वाले पत्र में व्हिसलब्लोअर अरविंद गुप्ता की एक शिकायत का जिक्र है, जिसमें स्पष्ट रूप से कहा गया है कि दीपक कोचर और वीडियोकॉन इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष वेणुगोपाल धूत के साथ मिलकर आपराधिक साजिश रचने में चंदा कोचर ने अपने पद का दुरुपयोग किया।
पत्र में आरोप लगाया गया है कि चंदा कोचर का यह कहना कि ऋण की मंजूरी आईसीआईसीआई की ऋण समिति ने दी थी, बिल्कुल झूठ है।
पत्र में आगे कहा गया है, "दीपक कोचर और चंदा कोचर दोनों ने जनता के करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी की है और उनकी भयानक सांठगांठ के कारण दीपक कोचर और चंदा कोचर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करना उचित होगा, क्योंकि उनसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जानी चाहिए।"


