Begin typing your search above and press return to search.
सिद्धारमैया चामुंडेश्वरी सीट से पीछे चल रहे
मुख्यमंत्री सिद्दारामैया चामुंडेश्वरी सीट से पीछे चल रहे हैं, अब तक हुई मतगणना के अनुसार सिद्दारामैया चामुंडेश्वरी में जनता दल (एस) के जी टी देवेगौड़ा से 11486 मतों से पीछे हैं।

बेंगलुरु। मुख्यमंत्री सिद्दारामैया चामुंडेश्वरी सीट से पीछे चल रहे हैं, अब तक हुई मतगणना के अनुसार सिद्दारामैया चामुंडेश्वरी में जनता दल (एस) के जी टी देवेगौड़ा से 11486 मतों से पीछे हैं।
देवेगौड़ा को 23052 और सिद्दारामैया 11566 मत मिले हैं। भाजपा उम्मीदवार एस आर गोपाल राव को महज 1266 वोट मिले हैं।
Next Story


