चैम्पियंस लीग: रोनाल्डो की शानदार बाइसाइकिल किक आकर्षण का रही केंद्र
अपने स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो की ओर से किए गए शानदार प्रदर्शन के दम पर रियल मेड्रिड ने चैम्पियंस लीग क्वार्टर फाइनल के पहले दौर में जीत हासिल की

तुरिन। अपने स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो की ओर से किए गए शानदार प्रदर्शन के दम पर रियल मेड्रिड ने चैम्पियंस लीग क्वार्टर फाइनल के पहले दौर में जीत हासिल की।
इस मैच में रोनाल्डो की शानदार बाइसाइकिल किक आकर्षण का केंद्र रही। इस शानदार प्रदर्शन के साथ ही रोनाल्डो चैम्पियंस लीग में खेले गए पिछले 10 मैचों में 16 गोल दाग चुके हैं।

बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, एलियांस स्टेडियम में मंगलवार रात खेले गए इस मैच में रियल ने जुवेंतस को उसी के घर में 3-0 से मात दी।
रोनाल्डो ने इस्को की ओर से मिले पास को मैच की शुरुआत के बाद तीसरे ही मिनट में गोल में तब्दील कर रियल को 1-0 की बढ़त दी। इस बढ़त को क्लब ने पहले हाफ की समाप्ति तक बनाए रखा।
इसके बाद, दूसरे हाफ में भी अपने अच्छे डिफेंस के दम पर जुवेंतस को गोल का मौका न देते हुए रियल ने दो और गोल किए। रोनाल्डो ने 64वें मिनट में दूसरा गोल किया, वहीं मार्सेलो ने 72वें मिनट में गोल कर टीम को 3-0 से जीत दिलाई।


