चैम्पियंस लीग : बेनफिका ने बोरुसिया डार्टमंड को 1-0 से मात दी
बेनफिका ने फुटबाल चैम्पियंस लीग के प्री-क्वार्टरफाइनल के पहले चरण में खेले गए मैच में बोरुसिया डार्टमंड को 1-0 से मात दी।
लिस्बन। बेनफिका ने फुटबाल चैम्पियंस लीग के प्री-क्वार्टरफाइनल के पहले चरण में खेले गए मैच में बोरुसिया डार्टमंड को 1-0 से मात दी। समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, एस्तादियो दा लुज स्टेडियम में मंगलवार देर रात खेले गए इस मैच में बेनफिका के लिए 48वें मिनट में कोस्तास मित्रोग्लोउ की ओर से दागा गया गोल वरदान साबित हुआ।
इस मैच में जीत के साथ पुर्तगाल का यह क्लब लीग के क्वार्टरफाइनल की दिशा में आगे बढ़ चुका है। बेनफिका के कोच रुइ विटोरिया ने क्लब की वेबसाइट पर जारी एक बयान में कहा, "हम जानते हैं कि हमारे अंदर संघर्ष की क्षमता है और इसलिए, हम मैदान पर अपना सारा जोर लगा देते हैं। हम एक अच्छी टीम के खिलाफ सही परिणाम हासिल कर पाए।"
विटोरिया ने कहा, "हम जिस प्रकार के खेल का अभ्यास करते हैं, यह गोल उसी के अनुरूप रहा।"डार्टमंड के कोच थामस तुचेल ने कहा, "अगर हम इस मैच में बढ़त हासिल कर लेते, तो हम अपनी जीत पक्की कर सकते थे। हमने बहुत अच्छा खेल दिखाया। यह एक शानदार प्रदर्शन था।"


