चंपावत: घर में लूट के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार
चंपावत के बनबसा में घर में लूट के मामले में पुलिस ने चोरी के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है

नैनीताल। चंपावत के बनबसा में घर में लूट के मामले में पुलिस ने चोरी के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी घर के पास ही नाई का काम करता था।
बनबसा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार विगत दो मार्च को बनबसा के पचपखरिया स्थित आदर्श कालोनी निवासी प्रकाश नाथ के घर में चोरी का मामला सामने आया था। आरोपी की ओर से पुलिस में तहरीर देकर कहा गया कि वह और उसका परिवार 26 फरवरी को अपने रिश्तेदार की शादी में भाग लेने के लिये शहर से बाहर गया हुआ था। इसी दौरान चोरों ने उसके घर से एलईडी, लैपटाॅप, म्यूजिक सिस्टम के अलावा अन्य महंगे सामान पर हाथ साफ कर लिया।
पीड़ित ने बताया कि जब वह दो मार्च को वापस लौटा तो घर का ताला टूटा हुआ मिला। जिसकी शिकायत उन्हें पुलिस का दी। इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस चोरों को पकड़ने के लिये मुस्तैदी से जुट गयी।
पुलिस को आखिरकार गुरुवार को सफलता हाथ लग गयी और उसने चोरी के आरोप में उप्र बरेली के फरीदपुर, पचैमी निवासी अजीम पुत्र बाबू को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी उस वक्त चोरी के सामान को पीलीभीत बेचने के लिये ले जा रहा था।
पुलिस ने यह भी बताया कि जिस घर में चोरी हुई आरोपी उसी के ठीक सामने नाई की दुकान चलाता था और जिससे उसे हर पल की खबर रहती थी। वह इस घर पर लंबे समय से नजर रखे हुआ था और घर पर चोरी के मौके की इंतजार में था। पुलिस ने आरोपी से चोरी का माल भी बरामद कर लिया है।


