बैंकिंग लोकपाल कार्यालय की मंजूरी का चेम्बर ने किया स्वागत
छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी ने लोकपाल कार्यालय रायपुर में खोलने के निर्णय का स्वागत करा....

रायपुर। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी, चेयरमेन अमर धावना, पूरनलाल अग्रवाल, महामंत्री विनय कुमार बजाज, कार्यकारी महामंत्री जितेन्द्र कुमार दोशी, कोषाध्यक्ष अरविंद जैन, उपाध्यक्ष विक्रम सिंहदेव, मंत्री परमानंद जैन ने भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा संचालित लोकपाल कार्यालय रायपुर में खोलने के निर्णय का स्वागत करते हुए कहा है कि चेम्बर द्वारा बैंकिंग लोकपाल कार्यालय रायपुर में खोलने हेतु एक ज्ञापन दिनांक 14 जुलाई 2016 को एस.एस.मूंदड़ा डिप्टी गवर्नर, भारतीय रिजर्व बैंक, मुम्बई के रायपुर आगमन पर ज्ञापन देकर रायपुर में बैंकिंग लोकपाल कार्यालय खोलने की मांग की गई थी।
छत्तीसगढ़ प्रदेश में अभी तक अलग से बैंकिंग लोकपाल नहीं होने के कारण प्रदेश के लोगों को बैंक संबंधी शिकायत करने हेतु भोपाल लोकपाल के कार्यालय में शिकायत दर्ज करवानी पड़ती थी। मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के लिये एक ही लोकपाल कार्यालय होने से शिकायतों का शीघ्र निराकरण नहीं हो पा रहा था।
चेम्बर पदाधिकारियों ने कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा अब अलग बैंकिंग लोकपाल कार्यालय की मंजूरी देने से यहां के व्यवसायियों एवं नागरिकों की शिकायतें शीघ्र पहुंचेंगी एवं इसका निराकरण भी शीघ्रताशीघ्र हो सकेगा। बैंकों में जनसामान्य को होने वाली कठिनाईयों के निराकरण हेतु लोकपाल में कोई भी व्यक्ति नि:शुल्क शिकायत कर सकता है


