कोहरे के दौरान रेल परिचालन में चुनौतियां : उत्तर रेलवे
उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक आशुतोष गंगल ने उत्तर रेलवे के प्रमुख विभागाध्यक्षों और मंडल रेल प्रबंधकों के साथ मंगलवार को एक समीक्षा बैठक की

नई दिल्ली। उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक आशुतोष गंगल ने उत्तर रेलवे के प्रमुख विभागाध्यक्षों और मंडल रेल प्रबंधकों के साथ मंगलवार को एक समीक्षा बैठक की। बैठक में रेलों पर संरक्षा को प्राथमिकता दिए जाने पर बल दिया गया। बैठक में रेलपथों, चलस्टॉक, सिगनल और बिजली के ओवरहैड तारों के अनुरक्षण को उच्च वरीयता दी जानी की बात कही गई।
महाप्रबंधक आशुतोष गंगल ने विभागों से रेल कर्मचारियों के लिए नियमित रूप से प्रशिक्षण एवं पुनश्चर्या पाठयक्रम आयोजित करने का परामर्श दिया ताकि, उन्हें जागरूक बनाए रखा जा सके और रेल प्रणाली में मानवीय त्रुटियों को कम किया जा सके। सर्दियों के मौसम में घने कोहरे से उत्तरी क्षेत्र में रेल परिचालन बहुत कठिन हो जाता है। इस सम्बंध में उन्होंने सभी मंडलों को निर्देश दिया कि सिग्नल प्रणाली को सुचारू रूप से चलाने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जायें।
महाप्रबंधक ने रेल पटरियों में आने वाली दरारों उपकरणों की विफलता, पॉइंट और क्रॉसिंग का अनुरक्षण, शंटिंग, कार्यस्थल पर सुरक्षा आदि पर चिंता प्रकट की और सिग्नलों, रेल दरारों और रेल वेल्डों की व्यापक रूप से निगरानी के निर्देश दिये।
उन्होंने रेलपथों पर विद्युत संरक्षा के साथ-साथ रेलगाड़ियों के निर्बाध परिचालन के लिए रिले और पैनल रूमों की संरक्षा पर भी ध्यान केन्द्रित करने के निर्देश दिए और रेल परिचालन में मानवीय त्रुटियों को कम करने पर जोर दिया जाए। उन्होंने विभागाध्यक्षों और मंडल रेल प्रबंधकों को समयपालनबद्धता को 95 फीसदी बनाये रखने और माल लदान व संरक्षा को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए।
मालभाड़ा बिजनेस डेवलपमेंट पर बात करते हुए महाप्रबंधक ने व्यापार यूनिटों के बढ़े हुए दायरों का जायजा लिया। साथ ही उन्होंने कहा कि बीडीयू को ग्राहकों के बीच भरोसे, सहयोग और आत्मविश्वास का माहौल बनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि रेलवे द्वारा दी जा रही रियायतें ग्राहकों तक पहुंचनी चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि खाद्यान्नों एवं अन्य मदों के लदान में प्रत्येक गुजरते माह के साथ वृद्धि हुई है।


