दर्री पुलिस को आए दिन चोर दे रहे चुनौती
एनटीपीसी गेट के सामने मुख्य मार्ग के किनारे संचालित दुकानों में चोरी के बाद अब शिव मंदिर में चोरों ने अपनी नजर टेढ़ी की

कोरबा। एनटीपीसी गेट के सामने मुख्य मार्ग के किनारे संचालित दुकानों में चोरी के बाद अब शिव मंदिर में चोरों ने अपनी नजर टेढ़ी की। सेंध मार कर तीन दान पेटी से चोरों ने रकम निकाल ली और पेटियों को जंगल में फेंक कर भाग निकले। पुलिस द्वारा चोरों को पकड़ने फिंगर प्रिंट एक्स्पर्ट से लेकर डॉग स्क्वाड की मदद ली जा रही है।
क्षेत्र में चोर वारदात को अंजाम देकर निकल जा रहे हैं और सूचनाओं के बाद पुलिस के हाथ अब तक खाली ही हैं। दर्री पुलिस को चोर जिस तरह से चुनौती पर चुनौती दे रहे हैं, उससे क्षेत्र के व्यापारियों सहित आम लोगों में जान-माल की सुरक्षा को लेकर भय बढ़ने लगा है। दर्री पुलिस की गश्त और अपराधियों पर कसी जाने वाली नकेल को लेकर भी सवालिया निशान उठने लगे हैं। जानकारी के अनुसार दर्री थाना अंतर्गत एनटीपीसी गेट जमनीपाली के पास स्थित शिव मंदिर के बगल वाली दीवार में खिड़की के नीचे सेंध मार कर अज्ञात चोरों ने तीन दान पेटियों की चोरी कर ली। आज सुबह जब पुजारी राजाराम पांडेय पूजा करने मंदिर पहुंचा तो उसने देखा कि मंदिर से दान पेटी गायब है व कुछ सामान बिखरे पड़े है।
खिड़की के पास सेंधमारी करना पाया। पुजारी ने स्थानीय लोगों के साथ दर्री थाना जाकर पुलिस को चोरी की जानकारी दी। दर्री सीएसपी पुष्पेंद्र कुमार बघेल, टीआई साधना सिंह मातहतों के साथ घटना स्थल मंदिर पहुंचे। यहां आसपास तलाश करने पर नीलगिरी के जंगल में तीनों दान पेटियां मिली, जिनमें से रकम निकाल ली गई थी। पुजारी के मुताबिक नवरात्रि से लेकर अब तक चढ़ावा दान पेटी में था जिसे खोलकर देखा नहीं गया था, इसलिए कितनी रकम चोरी गई है इसका अनुमान नहीं लगाया जा सका है।
पुलिस ने अज्ञात चोरों के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर उनकी पतासाजी के लिए हर स्तर पर प्रयास शुरू कर दिया है। चोरों का सुराग तलाशने के लिए फिं गर प्रिंट एक्सपर्ट, फॉरेसिंग विशेषज्ञ एवं डॉग स्क्वाड की भी मदद ली गई है। एक्सपर्ट ने दान पेटी और मंदिर की खिड़की के पास से फिंगर प्रिंट लिए हैं। सूत्रों के मुताबिक घटना स्थल के निकट अटल आवास के कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है, लेकिन कोई खास सुराग व सफलता अब तक नहीं मिली है। हालांकि पुलिस द्वारा दावा जरूर किया जा रहा है कि जल्द ही चोरी को सुलझा लिया जाएगा।
दूसरी ओर क्षेत्र में एक के बाद एक जिस तरह से चोरियां पिछले दिनों हुई और आज तक किसी भी मामले को सुलझा पाने में पुलिस सफल नहीं रही, उससे स्थानीय पुलिस की कार्यप्रणाली के अलावा रात्रि गश्त पर भी सवालिया निशान उठने लगे हैं। पान दुकान, डेली नीड्स की दुकान, हनुमान मंदिर में चोरियों का मामला आज तक अनसुलझा है।
हालांकि शिव मंदिर के मामले में पुलिस के द्वारा मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगालकर इसके बूते चोरों तक पहुंचने की कवायद की जा रही है पर देखना है कि यह प्रयास किस हद तक सफल हो पाएगा या पूर्व की चोरियों की तरह यह चोरी भी ठंडे बस्ते में कुछ दिनों बाद डाल दी जाएगी।


