Begin typing your search above and press return to search.
अष्टपहरी संकीर्तन कलश यात्रा में शामिल हुए नगर पंचायत बसना के अध्यक्ष
बसना ब्लॉक के ग्राम बरबसपुर में अष्टपहरी नाम गज्ञ संकीर्तन का कलश यात्रा का आयोजन हुआ

पिथौरा। बसना ब्लॉक के ग्राम बरबसपुर में अष्टपहरी नाम गज्ञ संकीर्तन का कलश यात्रा का आयोजन हुआ। जिसमे नगर पंचायत बसना के अध्यक्ष सम्पत अग्रवाल शामिल हुए।
अतिथियो का स्वागत कीर्तन पार्टियो से किया गया,श्री अग्रवाल ने सभी भक्तों की हिन्दू नव वर्ष की बधाई देते हुए, श्री भगवान का पूजन कर क्षेत्र वासिओ के खुशहालिओ के लिए कामना की। उक्त कार्यक्रम में सरपंच हेम कुमार पटेल, श्रीमती चंपा बाई, कुंज बिहारी , बनवारी प्रधान , कुबेर चरण साहू जी, काशीराम साहू तेज राम प्रधान , विनोद , सत्यवादी श्री मदन मोहन बिहारी , श्री पवित्रो भाई राहुल साहू मदन मोहन के साथ भारी संख्या में ग्रामीण लोग उपस्थित रहे ।
Next Story


