Top
Begin typing your search above and press return to search.

परियोजना मद के कार्य 3 वर्ष से लंबित रहने पर अध्यक्ष की नाराजगी

परियोजना मद के अन्तर्गत संचालित योजनाओं में वर्ष 2014 से 2017 के अनेक कार्य लंबित रहने व तकनीकी एवं प्रशासकीय स्वीकृति की वजह से कार्य अप्रारंभ रहने पर परियोजना सलाहकार मण्डल के अध्यक्ष ने नाराजगी

परियोजना मद के कार्य 3 वर्ष से लंबित रहने पर अध्यक्ष की नाराजगी
X

कोरबा। परियोजना मद के अन्तर्गत संचालित योजनाओं में वर्ष 2014 से 2017 के अनेक कार्य लंबित रहने व तकनीकी एवं प्रशासकीय स्वीकृति की वजह से कार्य अप्रारंभ रहने पर परियोजना सलाहकार मण्डल के अध्यक्ष ने नाराजगी व्यक्त की। परियोजना प्रशासक, ग्रामीण सेवा यांत्रिकी के कार्यपालन अभियंता तथा सभी जनपद सीईओ पर नाराजगी व्यक्त कर सभी को आपस में समन्वय बनाकर कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।

संसदीय सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास, लोक स्वास्थ्य, परिवार कल्याण तथा संसदीय कार्य एवं अध्यक्ष परियोजना सलाहकार मण्डल शिवशंकर पैकरा की अध्यक्षता में परियोजना सलाहकार मण्डल की बैठक आज जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित की गई। बैठक में विशेष केन्द्रीय सहायता आदिवासी उपयोजना राजस्व मद, विशेष केन्द्रीय सहायता आदिवासी उपयोजना राजस्व मद, पहाड़ी कोरवा एवं बिरहोर मद, संविधान के अनुच्छेद 275(1), विभिन्न विकास विभागों द्वारा आदिवासी उपयोजना एवं अनुसूचित जाति योजना, अन्तर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा करते हुए वर्ष 2014-15, वर्ष 2015-16, एवं 2016-17 के अनेक कार्य लंबित रहने पर श्री पैकरा ने नाराजगी व्यक्त की।

उन्होंने परियोजना अन्तर्गत कार्यों में तकनीकी एवं प्रशासकीय स्वीकृति की वजह से कार्य अप्रारंभ रहने पर परियोजना प्रशासक,ग्रामीण सेवा यांत्रिकी के कार्यपालन अभियंता तथा सभी जनपद सीईओ पर नाराजगी व्यक्त कर सभी को आपस में समन्वय बनाकर कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। श्री पैकरा ने जिले में निवासरत पहाड़ी कोरवा एवं बिरहोर युवाओं को कौशल उन्नयन प्रशिक्षण दिये जाने हेतु उन्हें प्रेरित करने को कहा।

कलेक्टर मो. कैसर अब्दुल हक ने विभागीय अधिकारियों से कहा कि वे आपसी समन्वय स्थापित कर समय पर कार्य प्रारंभ करें। जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित बैठक में कार्य एजेंसीवार स्वीकृत कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई। उन्होंने निर्देशित किया कि परियोजना अन्तर्गत जो भी कार्य स्वीकृत हैं उसे एजेंसी समय पर अनिवार्य रूप से पूर्ण करें। अध्यक्ष ने 2015-16 एवं वर्ष 2016-17 के अपूर्ण कार्यों को एक माह के भीतर पूर्ण करने के निर्देश भी दिए। बैठक में पशुधन विकास अन्तर्गत कौशल विकास प्रशिक्षण पोल्ट्री, टेंक निर्माण, बैकयार्ड शेड निर्माण पूर्ण करने के निर्देश दिए। कृषि विभाग अन्तर्गत बीज उत्पादन एवं जैविक उर्वरक प्रशिक्षण कार्यक्रम में किसानों की सहभागिता के निर्देश दिए गए।

बैठक में क्रेडा को सोलर सिंचाई योजना, पीएचई को नलकूप खनन के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए गए। कलेक्टर ने हितग्राहीमूलक योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ दिलाये जाने की दिशा में अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर संसदीय सचिव एवं कटघोरा विधायक लखन लाल देवांगन, जिला पंचायत अध्यक्ष देवीसिंह टेकाम, जनपद पंचायत अध्यक्ष कोरबा रेणुका राठिया, करतला- धनेश्वरी कंवर, कटघोरा- लता कंवर, पाली-जामबाई श्याम, पोड़ीउपरोड़ा- किरण मरकाम, जिला पंचायत सीईओ इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल, परियोजना प्रशासक ए.के.गढ़ेवाल सहित जनपद पंचायत के सीईओ एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it