ऑक्सीजन रिसाव हादसे को लेकर छगन भुजबल ने जताया शाेक
अभिभावक मंत्री छगन भुजबल आज सुबह नासिक से मुंबई जा रहे थे और अपराह्न 12़ 30 बजे उन्हें अस्पताल में ऑक्सीजन रिसाव की सूचना मिली तो वह घटना स्थल पर पहुंचे और अस्पताल का निरीक्षण किया

नासिक। खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण तथा नासिक जिले के अभिभावक मंत्री छगन भुजबल ने बुधवार को कहा कि डॉक्टर जाकिर हुसैन अस्पताल में ऑक्सीजन रिसाव की दुर्घटना की वजह से 22 कोरोना मरीजों की मौत हो जाना बहुत कष्टदायी है और उनके पास दुख व्यक्त करने के लिए कोई शब्द नहीं है।
श्री भुजबल आज सुबह नासिक से मुंबई जा रहे थे और अपराह्न 12़ 30 बजे उन्हें अस्पताल में ऑक्सीजन रिसाव की सूचना मिली तो वह घटना स्थल पर पहुंचे और अस्पताल का निरीक्षण किया और वरिष्ठ अधिकारियों तथा पीड़ित परिजनों के साथ बात की।
दुर्घटना के समय अस्पताल में 131 मरीजों को आक्सीजन दिया जा रहा था और 15 मरीज वेंटीलेटर पर थे। लगभग
12़ 30 बजे ऑक्सीजन रिसाव हुआ था और एक घंटे बाद डेढ़ बजे रिसाव बंद कर दिया गया। दुर्भाग्य से तब तक 22 मरीजों की मौत हो गयी। मृतकों में 11 मरीज वेंटिलेटर पर थे और 11 मरीज ऑक्सीजन लेने वालों में से थे।
पांच मरीजों को दूसरे अस्पताल में भेजा गया। ऑक्सीजन का रिसाव बंद होने के बाद मरीजों को दोबारा ऑक्सीजन देनी शुरू की गयी।
उन्होंने कहा कि पीड़ितों के परिजनों को पांच लाख रुपये राज्य सरकार की ओर से और पांच लाख रुपये नासिक नगर निगम की ओर से दिये जायेंगे।


