छग छात्र संगठन का बीयू में हंगामा, प्रदर्शन
बीयू के पुर्नमूल्यांकन के परिणाम घोषित किये बिना पूरक परीक्षा की समयसारिणी जारी किये जाने के विरोध में दो घंटे तक विश्वविद्यालय के बाहर जमकर हंगामा प्रदर्शन किया गया

बिलासपुर। बीयू के पुर्नमूल्यांकन के परिणाम घोषित किये बिना पूरक परीक्षा की समयसारिणी जारी किये जाने के विरोध में छत्तीसगढ़ छात्र संगठन जोगी के सैकड़ों छात्र/छात्राओं ने पूरक परीक्षा की तिथि बढ़ाने की मांग को लेकर दो घंटे तक विश्वविद्यालय के बाहर जमकर हंगामा प्रदर्शन किया। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा।
छात्रों ने बताया कि विश्वविद्यालय ने चार माह बीत जाने के बाद भी पुर्नमूल्यांकन के रिजल्ट जारी नहीं किए हैं। वहीं पूरक परीक्षा की समयसारिणी घोषित कर दी है जिससे पूरक परीक्षा के तैयारी में कहा समय छात्रों को मिल रहा है जिससे 12 हजार छात्र-छात्राएं प्रभावित हो रहे हैं। हमारी मांग है कि सभी कक्षाओं के पुर्नमूल्यांकन के परिणाम जल्द घोषित की जाए व पूरक परीक्षा के तैयारी हेतु घोषित तिथि को 30 दिन और बढ़ाइ जाए।
बिलासपुर विश्वविद्यालय छात्रसंघ के पूर्व सचिव मनीष मिश्रा ने बताया कि विश्वविद्यालय साढ़े चार महीने में भी रिजल्ट जारी नहीं कर पाया और पूरक की समयसारिणी घोषित कर दी। छात्रों को कम से कम 20 से 25 दिन का और समय दिया जाना चाहिए। ताकि वह अपनी तैयारी अच्छे से कर सके। छत्तीसगढ़ छात्र संगठन जोगी के सैकड़ों छात्र-छात्राएं अपनी 2 सूत्रीय मांगों को लेकर विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर बैठे रहे। उसके बाद कुलसचिव डा.इंदु अनंत ने कुलपति के नहीं होने की बात कहकर उन्हें आश्वासन दिया और वापस कक्ष में चली गई।
फिर भी छात्र-छात्राएं गेट पर नारेबाजी करते घंटों बैठे रहे फिर परीक्षा नियंत्रक डा. पी के पांडे, सहायक कुलसचिव सीएल टंडन ने छात्रों को आश्वासन दिया कि कल कुलपति के समक्ष मांगों को रखा जाएगा और छात्राहित में ही उचित निर्णय लिया जाएगा। तब कहीं जाकर छात्र-छात्राएं शांत हुए। घेराव के दौरान बीयू छात्रसंघ पूर्व सचिव मनीष मिश्रा, ब्रजेश बोल, हिमेश साहू, अरूण नथानी, सौरभ मिश्रा, समर्थ मिरानी, सनसूर्या, राज वर्मा, शिखा पाण्डेय, प्रीति शर्मा, पायल दीपिका शास्त्री, एंजल साहू, सहित सैकड़ों छात्र-छात्राएं शामिल रहे।


