छग : होटल के कमरे में आईबी के ड्राइवर का शव मिला
छत्तीसगढ़ की राजधानी के गोलबाजार थाना इलाके के एक होटल में आईबी के ड्राइवर का शव मिला है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी के गोलबाजार थाना इलाके के एक होटल में आईबी के ड्राइवर का शव मिला है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
गोलबाजार थाना प्रभारी याकूब मेमन ने बताया कि मृतक प्रदीप कुमार (45) मूल रूप से केरल का निवासी था। वह आईबी में ड्राइवर था। राजनांदगांव से ट्रांसफर होकर रायपुर आया था। यहां गोलबाजार गणेशरामनगर स्थित होटल में राजनांदगांव से आकर रुका था। प्रदीप ने रायपुर में ज्वाइनिंग नहीं ली थी।
उन्होंने बताया कि 6 दिसंबर को प्रदीप पानी पीकर कमरे में गया और वापस नहीं निकला। 7 दिसंबर को दोपहर तक जब वह बाहर नहीं आया तो होटल के कर्मचारियों ने पुलिस को सूचना दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने गवाहों के समक्ष कमरे का दरवाजा खोला तो अंदर प्रदीप का शव मिला।
थाना प्रभारी ने बताया कि प्रदीप की मौत बीमारी से हुई है। परिजनों और संबंधित अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है।


