महासमुंद कोडार बांध में सीजी नेवल का10 दिवसीय नौकायान
सीजी नेवल यूनिट एनसीसी रायपुर द्वारा छत्तीसगढ़ में पहली बार 10 दिवसीय नौकायान शिविर का आयोजन कोडार बांध महासमुंद में 22 से 31 अक्टूबर तक किया जा रहा है

महासमुंद। सीजी नेवल यूनिट एनसीसी रायपुर द्वारा छत्तीसगढ़ में पहली बार 10 दिवसीय नौकायान शिविर का आयोजन कोडार बांध महासमुंद में 22 से 31 अक्टूबर तक किया जा रहा है जिसका उद्घाटन एनसीसी ग्रुप मुख्यालय रायपुर छग के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर आईजेएस चौहान (सेना मेडल) के द्वारा झंडा दिखाकर किया गया।
इस दौरान सीजी नेवल यूनिट एनसीसी के कैम्प कमांडेंट कैप्टन शशिकांत देशमुख, डिप्टी कैम्प कमांडेंट कर्नल रणवीर सिंग, कमान अधिकारी सीडी आर एंड वी एनसीसी अंजोरा दुर्ग सब ले. अनिल कुमार रामटेके एवं सब ले. पूनम सिंग एनसीसी अधिकारी उपस्थिति रहे।
नौकायान शिविर में भाग लेने के लिए छत्तीसगढ़ के विभिन्न महाविद्यालयों से गर्ल्स एवं बायस कैडेट यहां एकत्रित हुए है जिसमें शासकीय पीजी दिग्विजय महाविद्यालय राजनांदगांव से 14 बॉयस कैडेट, शासकीय जे योगानंदम छत्तीसगढ़ महाविद्यालय रायपुर से 15 बॉयस कैडेट, शासकीय इंदिरा गांधी महाविद्यालय भिलाई से 6 बॉयस कैडेट एवं सेठ फूलचंद अग्रवाल स्मृति महाविद्यालय नवापारा राजिम से 25 गर्ल्स कैडेट कुल 60 कैडेट्स भाग ले रहे हैं।
सीजी नेवल यूनिट एनसीसी रायपुर के समस्त पीआई स्टाफ एवं सिविल स्टाफ के सहयोग से आगामी 10 दिनों तक कोडार बांध में भारतीय नौसेना की 3 बोट डीके व्हेलर एवं 1 ओबिएम बाउट शेलिंग करते हुए दिखाई पड़ रही है।


