विशेष साफ-सफाई अभियान के तहत सीईओ ने शहर में किया दौरा
दो अक्टूबर को स्वच्छता दिवस के एक दिन पहले नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी समेत अन्य अधिकारियों ने शहर में कूड़ा निस्तारण की स्थाई सुविधा न होने के चलते जगह-जगह फैली गंदगी का जायजा लिया
नोएडा। दो अक्टूबर को स्वच्छता दिवस के एक दिन पहले नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी समेत अन्य अधिकारियों ने शहर में कूड़ा निस्तारण की स्थाई सुविधा न होने के चलते जगह-जगह फैली गंदगी का जायजा लिया। इस दौरान अधिकारियों ने शहर के अस्थाई डंपिंग यार्ड यानी सेक्टर-138 का भी दौरा किया। जबकि पिछले कई महीनों से लगातार शहरवासी शहर की सफाई को लेकर प्राधिकरण में शिकायत कर रहे हैं।
दरअसल, रविवार को प्राधिकरण के सीईओ आलोक टंडन समेत अन्य अधिकारी शहर के ओद्योगिक क्षेत्र, झुग्गी, वर्कशॉप आदि में फैली गंदगी का जायजा लेने पहुंचे। इस दौरान सभी अधिकारी सेक्टर-138 स्थित डंपिंग यार्ड का भी दौरा करने भी पहुंचे। यहां आसपास रहने वाले लोग पिछले कई महीनों से इस डंपिंग यार्ड का विरोध कर रहे हैं।
सीईओ ने यहा कूड़ा निस्तारण पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। साथ ही कम पड़ रहे संसाधनों को आपूर्ति कराने का आश्वासन भी दिया। उन्होंने परियोजना अभियंता व अन्य अधिकारियों को निर्देश दिया कि यदि कूड़ा उठाने के लिए मशीने कम है तो बाहर से किराए पर मशीनों को लिया जाए। ताकि शहरवासियों को कूड़े से परेशानी न हो। साथ ही शहर की छवि को स्वच्छ बनाया जा सके।


