सीईओ ने एसटीपी प्लांट व गंगा जल परिसर का किया निरीक्षण, दिए निर्देश
शहर में बढ़ते प्रदूषण ने प्राधिकरण की चिंता बढ़ा दी है। प्राधिकरण मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने इसके चलते शुक्रवार को एसटीपी प्लांट व गंगा जल लाइन व नालों में साफ-सफाई का जायजा लिया

नोएडा। शहर में बढ़ते प्रदूषण ने प्राधिकरण की चिंता बढ़ा दी है। प्राधिकरण मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने इसके चलते शुक्रवार को एसटीपी प्लांट व गंगा जल लाइन व नालों में साफ-सफाई का जायजा लिया।
इस दौरान उनके साथ विभागीय अधिकारी मौजूद रहे। मौके पर सीईओ ने एसटीपी प्लांट में शोधित जल की जांच परख भी ली। साथ ही संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश भी दिए। शुक्रवार को प्राधिकरण सीईओ अन्य अधिकारियों के साथ सेक्टर-54 एसटीपी प्लांट पहुंचे। यहा सिवरेग पानी को शोधित करने की तकनीक के अलावा शोधित पानी की जांच परख भी की।
इसके बाद वह सेक्टर-66 स्थित गंगा जल की भंडारा ग्रह भी पहुंचे। यहा पानी गुणवत्ता देखी। वहीं, सेक्टर-29 स्थित नाला पहुंचे। नाले में गंदगी को देख उन्होंने तत्काल सफाई के निर्देश दिए। यह दो स्थानों की दीवार को तुड़वाकर नाले की साफ-सफाई कराई। वहीं, बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए उन्होंने निर्देश दिए कि शहर की व्यवस्तम सड़क उद्योग मार्ग व एमपी-1 मार्ग पर प्रत्येक दिन पानी से छिड़काव किया जाए। ताकि सड़कों से धूल न उड़े।
शहर की सड़कों से कूड़ा उठाकर कचरा घर तक पहुंचाने के लिए प्राधिकरण अपने स्तर पर 400 हाथ गाड़ी खरीदेगा इसके लिए 29 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे।


