समस्याओं के निस्तारण के लिए सीईओ ने दिया आश्वसान
शव व गांवों में व्याप्त समस्याओं को लेकर गुरुवार को जनशक्ति सेवा समिति का एक प्रतिनिधि मंडल रविकांत मिश्रा के नेतृत्व
नोएडा। शव व गांवों में व्याप्त समस्याओं को लेकर गुरुवार को जनशक्ति सेवा समिति का एक प्रतिनिधि मंडल रविकांत मिश्रा के नेतृत्व में नोएडा विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी आलोक टंडन से मिला।
समस्याओं में मुख्य रूप से डंपिंग ग्राउंड को रिहायशी इलाके से अलग कही ऐसे स्थान पर बनाया जाए जहां रिहाइश न हो व सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट को भी ध्यान में रखा जाए, सिटीजन चार्टर को लागू करवाना, सुल्तानपुर, असगरपुर, गढ़ी, शाहपुर, नगली वाजिदपुर आदि गांवो के रास्तों को जेपी ग्रुप के द्वारा बंद किया जाना, संयुक्त जिला अस्पताल में अधिकतर मशीनो का कार्य न करने के सम्बन्ध में, डीएनडी फ्लाईवे पर एमसीडी टोल टैक्स बैरियर की वजह से अनावश्यक जाम का लगना और शहर में बढ़ रहे अतिक्रमण के ऊपर ध्यान केंद्रित कर उसका समाधान करना रहा।
इस मौके पर मुख्य कार्यपालक अधिकारी महोदय ने पूर्ण आश्चासन दिया कि वो उक्त सभी समस्याओं का समाधान करने का प्रयास करेंगे।


